झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सभी स्कूलों और कॉलेज की कक्षाएं सात अप्रैल से ऑनलाइन की जायेगी

क्वारेंटाईन सेंटर बनाने को लेकर पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो ने मंगलवार को ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) का निरीक्षण मंगलवार को किया उन्होंने यहां व्यवस्था के बारे मे विस्तार से जानकारी लिया।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धावोड़िया, सर्विलेंस पदाधिकारी दशरथ सरदार मौजूद थे ।
*=============================*
*===========================*
*अनुमण्डल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत जल संकट को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सभी पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया। बैठक में कार्यपालक दण्डाधिकारी जयप्रकाश करमाली, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एस. अभिनव, अंचल अधिकारी, राजीव कुमार एवं सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, घाटशिला/चाकुलिया तथा कनीय अभियंता, घाटशिला/मुसाबनी/बहरागोड़ा/डुमरिया/धालभूमगढ़ उपस्थित थे
बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया :1. अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सभी संबंधित पीएच ईडी के जेई का उपस्थिति पंजी सत्यापन के उपरांत ही वेतन भुगतान करने के लिए कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।
2.सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को संबंधित जेई का आवसीय पता सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।
3.सभी संबंधित कंनीय अभियंता से प्रखण्ड स्तर में चालू चापाकल एवं जलमीनार का विवरणी मांग की गई, जिसमें कुल चापाकल संख्या 13,156 में 11,007 चालु अवस्था में है एवं शेष 2,149 खराब है। सभी प्रखण्ड में अबतक कुल जलमीनार की संख्या 1,805 है।
4.सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि, अपने-अपने प्रखण्ड अंतर्गत चापाकल मरम्मति के लिए मैकेनिक/गैंग की सूची तैयार कराकर संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
5.उपस्थित सभी कनीय अभियंता से उनके Whatsapp नम्बर लिया गया, एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित प्रखण्ड के पंचायत भवन में जल संकट एवं चापानल मरम्मति से संबंधित शिकायत निवारण के लिए पंचायत के दिवार में कंनीय अभियंता के Whatsapp नम्बर को दीवार लेखन के जरिये आम लोगो तक पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे।
*प्रखण्डवार कनीय अभियंता का नाम एवं व्हाटसएप नम्बर:-*
1.सत्य प्रकाश पाण्डेय, कनीय अभियंता, मुसाबनी प्रखण्ड
(Whatsapp No. 9431571048)
2.राम नरेश झा, कनीय अभियंता, धालभूमगढ़ प्रखण्ड
(Whatsapp No. 7292835902)
3.रवि शंकर, कनीय अभियंता, घाटशिला प्रखण्ड
(Whatsapp No. 7321042830)
4.मनोज कुमार, कनीय अभियंता, बहरागोड़ा एवं गुड़ाबन्दा प्रखण्ड
(Whatsapp No. 7982743430)
5.रवि कान्त कुमार, कनीय अभियंता, डुमरिया प्रखण्ड
(Whatsapp No. 8507035930)
6.जय नरायण शर्मा, कनीय अभियंता, चाकुलिया प्रखण्ड(Whatsapp No. 9431342932)*

*बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन आगामी 8 अप्रैल को बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में एवं 11 अप्रैल को बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक रहेगा । बागबेड़ा के समस्त पंचायत प्रतिनिधि शिविर में उपलब्ध रहेंगे ताकि हर समस्या का समाधान हो सके।
श्री गुप्ता ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला पुरुष को कोरोना रोधी वैक्सीन दिया जाएगा। वैक्सीन लेने हेतु उन्हें आधार कार्ड लाना होगा एवं मोबाईल नंबर भी देना होगा। श्री गुप्ता ने बागबेड़ा कॉलोनी के जनता से आग्रह किया है कि सारे लोग कोरोना रोधी वैक्सीन लेने का कार्य करें ताकि कोरोना जैसी बीमारी पर अंकुश लग सके और लोग स्वस्थ रहें।
श्री गुप्ता ने बताया कि दिनांक 8 एवं 11 अप्रैल को पंचायत प्रतिनिधि शिविर में मौजूद रहेंगे। किसी को किसी भी प्रकार की परेशानियां की समस्या का समाधान करने के लिए वह उपलब्ध रहेंगे।*

*सभी स्कूलों और कॉलेज की कक्षाएं सात अप्रैल से ऑनलाइन की जायेगी*

*रांची: मुख्यमंत्री की बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि रात 8 बजे के बाद तमाम प्रतिष्ठान बंद कर दिये जाएंगे। बार और रेस्तरां में केवल 50 फीसदी लोगों को ही आने की इजाजत मिलेगी। शादी समारोह सहित किसी भी तरीके के सार्वजनिक कार्यक्रम को केवल 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिलेगी।सरकार ने यह फैसला लिया है कि आगामी सात अप्रैल से सभी स्कूलों और कॉलेज की कक्षाएं ऑनलाइन की आयोजित की जायेगी। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे। सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जिम और सभी मनोरंजन पार्क भी बंद रखे जाएंगे।*