झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो बस स्टैंड और साकची गोलचक्कर में उप परिवहन आयुक्त सह सचिव तथा जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

*प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस अभिनव द्वारा आज मनरेगा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास ,भीमराव अंबेडकर आवास इंदिरा आवास को लेकर बीपीओ , सहायक अभियंता,कनीय अभियंता,सभी पंचायत सचिव रोजगार सेवक, स्वयंसेवक ,अन्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गई
मनरेगा के संदर्भ में समीक्षा के दौरान मनरेगा योजनाओं का पंचायत वार समीक्षा किया गया जिसमें सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि सभी गांव में कम से कम पांच योजना प्रतिदिन चलनी चाहिए बनकाती पंचायत को छोड़ अन्य किसी भी पंचायत में प्रतिदिन पांच योजना नहीं चलने के कारण सभी रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण दिया गया
मनरेगा के स्टेज दो की सभी योजनाओं का जियो टैग जल्द से जल्द कर दिए जाने का निर्देश दिया गया इस संदर्भ में आशना पंचायत, उल्दा पंचायत एवं जोड़ीसा पंचायत की प्रगति संतोषजनक नहीं होने के कारण उनको स्पष्टीकरण जारी किया गया
नाडेप,सोकपिट, ढोभा के सभी योजनाओं को नौ अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
सभी रोजगार सेवक को मास्टर रोड T+4 में साइन करवा कर संबंधित ऑपरेटर T+5 के लिए दिए जाने का निर्देश दिया गया ।
इस दौरान दो रोजगारसेविका नंदिता गिरि एवं तुल्तुल गिरी के अनुपस्थित रहने के कारण उनके पंचायत के मनरेगा योजनाओं की समीक्षा नहीं हो पाई जिस कारण उन्हें स्पष्टीकरण किया गया
प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में 2019-2020 के 242 आवास,2020-2021 के 631 आवास का कार्य जो अभी तक लंबित है उन सभी को पन्द्रह अप्रैल तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास में जितने भी आवास का कार्य रूफ़ लेवल तक हो चुका है उसमें सभी आवासों को पन्द्रह अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश देते हुए 2011-12 से 2015-16 तक के इंदिरा आवास के कार्यों को तीस अप्रैल तक हर हाल में पूर्ण करने को कहा गया
इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राजेश श्रीवास्तव ,अभिषेक शाह ,सहायक अभियंता संतोष कुमार ,कनीय अभियंता शशि शेखर,धनंजय कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास विप्लव महतो ,लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर सुषमा कुमारी सहित सभी पंचायतों के पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक ,स्वयंसेवक उपस्थित थे *
*=============================*
*=======================*

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो के द्वारा हाट बाजारों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, बाजार में मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं तंबाकू निषेध को लेकर चेतावनी दिया गया। निरीक्षण के दौरान बैंक ऑफ इंडिया धालभूमगढ़ में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध तरीके से बैंक का कार्य करायें । साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । रेलवे स्टेशन प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि सारे यात्रियों को माइकिंग के माध्यम से सूचित कर मास्क का उपयोग करायें *
*=============================*
****===================

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में दीपक दुबे, दिलीप सिंह शेखावत, सैयद रेयाज अहमद, संदीप मीणा, सौरभ भुवानिया और मोहम्मद जावेद हुसैन शामिल थे।
======================
****=======================**
*टेम्पो चालकों का वर्दी तथा वाहनों के कागजात की जांच की गई, जिला परिवहन पदाधिकारी ने टेम्पो चालकों को वर्दी पहनने की दी सख्त हिदायत*

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है। इसी क्रम में उप परिवहन आयुक्त सह सचिव
मुस्तकिम अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन और एमवीआई द्वारा मानगो बस स्टैंड तथा साकची गोलचक्कर में वाहनों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया तथा लोगों को कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार करने हेतु जागरूक भी किया। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 17 बसें और 42 टेम्पो का जांच करते हुए कुल 14000 रुपए जुर्माने की वसूली की गई जिसमें एक बस का परमिट फेल होने के कारण 10,000 की जुर्माना राशि शामिल है
मास्क चेकिंग अभियान के दौरान ऑटो चालकों का भी फाइन काटा गया है। सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह सजग एवं सतर्क रहें तथा आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें। वाहन चालकों को निर्धारित संख्या में ही ऑटो में सवारी बैठाने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों द्वारा अपील की गई की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। मास्क का प्रयोग करें तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें
टेम्पो चालकों के वर्दी और वाहन के कागजातों की जांच करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा टेम्पो चालकों को वर्दी पहनने की सख्त चेतावनी दी गई। उन्होने कहा कि वर्दी नहीं पहनने वाले चालकों से फ़ाइन की वसूली की जाएगी तथा सभी को लाइसेन्स और अन्य जरुरी कागजात अधतन रखने का निर्देश दिया गया ।
=========================
*आपकी सुरक्षा आपके हाथ*

*कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें*

*फेस मास्क का करें इस्तेमाल*

*सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन*

*हाथों को साबुन से धोना रखें याद*

*खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें*

*ध्यान रखें, लापरवाही नहीं करें*
*=============================*