झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सब रजिस्‍ट्रार के ठिकानों पर विजिलेंस यूनिट का छापा बड़ी मात्रा में नकदी बरामद

सब रजिस्‍ट्रार के ठिकानों पर विजिलेंस यूनिट का छापा बड़ी मात्रा में नकदी बरामद

समस्तीपुर: बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई लगातार जारी है और स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार के समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के ठिकानों पर छापेमारी की।  समस्तीपुर सब रजिस्ट्रार के तीन अलग-अलग ठिकानों पर हुई इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है, जिसे देख अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गईं।
समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन ने सरकारी पद पर रहते हुए अवैध तरीके से आय से अधिक 1.62 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा की थी, जिसे स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। निगरानी से जुड़े सूत्रों की मानें तो प्राथमिक जांच में अवैध कमाई का आरोप सही पाए जाने के बाद ही यह कार्रवाई शुरू की गई है।
स्पेशल विजिलेंस यूनिट पटना ने सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(बी), आर/डब्ल्यू 13 (13)(डी), आर/डब्ल्यू धारा 12 और आईपीसी की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज किया है।
समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों को 500 और 2000 रुपये की कई गड्डियां मिली हैं।