झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा कालोनी वासियों का आंदोलन रंग लाया बागबेड़ा फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई जिला प्रशासन के आदेश पर शुरु

बागबेड़ा कालोनी वासियों का आंदोलन रंग लाया बागबेड़ा फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई जिला प्रशासन के आदेश पर शुरु

आज बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई उपायुक्त के आदेश पर एसडीएम के निर्देश पर एवं कार्यपालक अभियंता के द्वारा आदित्यपुर मोड़ स्थित वोल्टास बिल्डिंग के सामने बर्षो से गंदे पड़े फिल्टर प्लांट, पानी संग्रह केंद्र और पूरे कंपाउंड के अंदर साफ सफाई का अभियान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सत्य प्रकाश पांडे के निगरानी में सुबोध झा और आंदोलनकारियों के बीच शुभारंभ किया गया
जिला भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों एवं अगल बगल के बस्तियों में जब तक पीने योग्य स्वच्छ पेयजल जिला प्रशासन उपलब्ध नहीं कराती है।। कॉलोनी वासियों का आंदोलन जारी रहेगा।
श्री झा ने कहा कि कॉलोनी वासियों से भी आग्रह किया कि फिल्टर प्लांट कि जब तक स्वच्छ रूप से साफ सफाई नहीं हो जाती है। आप सभी निगरानी करते रहें ।और अच्छे तरीके से साफ सफाई कराने में योगदान दें। भाजपा नेता सुबोध झा ने उपायुक्त से विनम्र आग्रह करते हुए। सुझाव और मांग करते हुए, कहा कि टाटा स्टील के द्वारा सीएसआर के तहत सात किलोमीटर के दायरे में मौलिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। श्री झा ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी मात्र एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में है। और फिल्टर प्लांट भी टाटा स्टील के दायरे में है। टाटा स्टील का वेस्टेज पानी भी बागबेड़ा कांलोनी वासियों को प्राप्त हो रहा है। श्री झा ने कहा कि टाटा स्टील को मौलिक सुख सुविधा के अंतर्गत कम से कम स्वच्छ पेयजल बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को उपलब्ध कराने को कहा जाए
कांग्रेसी नेता अजय ओझा पूर्व उप मुखिया इंद्रजीत श्रीवास्तव पंचायत समिति के विनोद सिंह ने कहा कि बागबेड़ा की जनता को जब तक स्वच्छ पानी नहीं मिल जाता है ।हम सभी आंदोलनकारी आंदोलन करते रहे थे। 14 से 16 में फिल्टर प्लांट निर्माण के लिए आए 21 लाख 63 हजार रुपया और गंदे पानी पिलाए जाने को लेकर उग्र आंदोलन होता रहेगा
बागबेड़ा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्षा ऋतु सिंह समाजसेवी अमित कुमार मनोज तिवारी उप मुखिया इंद्रजीत श्रीवास्तव ने कहा कि बागबेड़ा की जनता गंदे पानी से त्रस्त है हम सभी लोग फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते रहेंगे जब तक पूरे फिल्टर प्लांट की साफ सफाई नहीं हो जाती है और फिल्टर पानी बागबेड़ा को उपलब्ध नहीं हो जाता है। फिल्टर प्लांट में भाजपा नेता सुबोध झा अजय ओझा कांग्रेस नेता रितु सिंह विनोद सिंह मनोज तिवारी अमित तिवारी अमित कुमार सनी कुमार पूर्व मुखिया इंद्रजीत श्रीवास्तव टिंकू कुमार भंवर कुमार विनोद सिंह एवं सैकड़ों कालोनी वासी फिल्टर प्लांट में उपस्थित थे।