झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सांसद श्री महतो ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण मांगों को रखते हुए कहा कि टाटा एलेप्पी ट्रेन को पुनः पूर्व की भांति निर्धारित स्टॉपेज के साथ चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर और रांची मंडल के सांसद गणों की मंडलीय समिति की बैठक आज सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में एनएच स्थित होटल वेब इंटरनेशनल में संपन्न हुई। आज की बैठक का शुभारंभ करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने सभी आए हुए सांसदों का स्वागत किया एवं अपने विभागीय अधिकारियों से समिति का परिचय कराया वरिष्ठ सांसद होने के नाते मंडलीय समिति की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री महतो ने सभी सांसदों एवं अधिकारियों का स्वागत किया एवं बैठक प्रारंभ की।
बैठक में चक्रधरपुर और रांची मंडल के सांसदों ने एक-एक कर अपने अपने क्षेत्र की बातों को रखा। सांसद श्री महतो ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण मांगों को रखते हुए कहा कि टाटा एलेप्पी ट्रेन को पुनः पूर्व की भांति निर्धारित स्टॉपेज के साथ चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।उन्होंने टाटा से बक्सर तक नई रेल सेवा की मांग को पुनः दोहराते हुए कि इस संबंध में एक नया सुझाव आया है जिसके तहत यदि टाटा से मड़वाडीह (बनारस )तक भाया बक्सर ट्रेन शुरू किया जाए तो इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। टाटा से भागलपुर रेल सेवा का परिचालन पुनः यथाशीघ्र प्रारंभ करने की मांग करते हुए उन्होंने अधिकारियों को कहा कि यह सुनने में आया है कि गोड्डा से टाटा के लिए एक नई ट्रेन की शुरुआत भाया भागलपुर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में यह बताया जाए यह ट्रेन कब से शुरू होने जा रही है। इसके अलावा टाटा यशवंतपुर ट्रेन का फेरा पढ़ाकर सप्ताह में तीन दिन करने, पूरी जयनगर ट्रेन को भाया टाटानगर चलाने, टाटा चाकुलिया मेमू ट्रेन का परिचालन पुनः प्रारंभ करने, शालीमार गोरखपुर ट्रेन संख्या 15022 का फेरा बढ़ाकर सप्ताह में दो बार करने, संतरागाछी अजमेर साप्ताहिक ट्रेन का जयपुर तक विस्तार करने का मांग किया।
इसके अतिरिक्त रेल लाइनों में चांडिल पटमदा कटिंग बांदवान होते हुए झाड़ग्राम तक नई रेल लाइन का काम को शुरू कराने का आग्रह किया साथ ही साथ कांड्रा नामकुम रेलवे लाइन की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी मांगी बारीगोड़ा गोविंदपुर में आर ओ बी का निर्माण, जुगसलाई फाटक के ऊपर फुटओवर ब्रिज का निर्माण, टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास बस अड्डे का निर्माण,मकदमपुर ड्रेनेज का मरम्मतीकरण,परसुडीह स्थित मकदमपुर लेवल क्रॉसिंग गेट दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर और रांची मंडल के सांसद गणों की मंडलीय समिति की बैठक आज सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में एनएच स्थित होटल वेब इंटरनेशनल में संपन्न हुई। आज की बैठक आज की बैठक का शुभारंभ करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने सभी आए हुए सांसदों का स्वागत किया एवं अपने विभागीय अधिकारियों से समिति का परिचय कराया
वरिष्ठ सांसद होने के नाते मंडलीय समिति की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री महतो ने सभी सांसदों एवं अधिकारियों का स्वागत किया एवं बैठक प्रारंभ की।
बैठक में चक्रधरपुर और रांची मंडल के सांसदों ने एक-एक कर अपने अपने क्षेत्र की बातों को रखा। सांसद श्री महतो ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण मांगों को रखते हुए कहा कि टाटा एलेप्पी ट्रेन को पुनः पूर्व की भांति निर्धारित स्टॉपेज के साथ चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।उन्होंने टाटा से बक्सर तक नई रेल सेवा की मांग को पुनः दोहराते हुए कि इस संबंध में एक नया सुझाव आया है जिसके तहत यदि टाटा से मड़वाडीह (बनारस )तक भाया बक्सर ट्रेन शुरू किया जाए तो इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। टाटा से भागलपुर रेल सेवा का परिचालन पुनः यथाशीघ्र प्रारंभ करने की मांग करते हुए उन्होंने अधिकारियों को कहा कि यह सुनने में आया है कि गोड्डा से टाटा के लिए एक नई ट्रेन की शुरुआत भाया भागलपुर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में यह बताया जाए यह ट्रेन कब से शुरू होने जा रही है। इसके अलावा टाटा यशवंतपुर ट्रेन का फेरा पढ़ाकर सप्ताह में 3 दिन करने, पूरी जयनगर ट्रेन को भाया टाटानगर चलाने, टाटा चाकुलिया मेमू ट्रेन का परिचालन पुनः प्रारंभ करने, शालीमार गोरखपुर ट्रेन संख्या 15022 का फेरा बढ़ाकर सप्ताह में दो बार करने, संतरागाछी अजमेर साप्ताहिक ट्रेन का जयपुर तक विस्तार करने का मांग किया।
इसके अतिरिक्त रेल लाइनों में चांडिल पटमदा कटिंग बांदवान होते हुए झाड़ग्राम तक नई रेल लाइन का काम को शुरू कराने का आग्रह किया साथ ही साथ कांड्रा नामकुम रेलवे लाइन की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी मांगी । बारीगोड़ा गोविंदपुर में आर ओ बी का निर्माण, जुगसलाई फाटक के ऊपर फुटओवर ब्रिज का निर्माण, टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास बस अड्डे का निर्माण,मकदमपुर ड्रेनेज का मरम्मतीकरण परसुडीह स्थित मकदमपुर लेवल क्रॉसिंग गेट पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण, गोविंदपुर हॉल्ट पर अलग से लूप लाइन का निर्माण एवं बदाम पहाड़ से बांसपानी तक रेलवे लाइन का निर्माण का मांग किया । सांसद में टाटानगर रेल के अंतर्गत पड़ने वाले रेलवे हाई स्कूल को बंद करने की बात पर आग्रह किया कि जब तक यहां के बच्चों का दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक या विद्यालय यथावत चलते रहने दिया जाए
सांसद श्री महतो ने टाटानगर रेल कॉलोनी के क्वार्टर की स्थिति, सड़कों की स्थिति एवं साफ सफाई के मामला को भी उठाया एवं कहा इसमें काफी सुधार करने की जरूरत है।
बैठक के अंत में सांसद श्री महतो ने उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि सभी सांसदों ने जनता की भावनाओं को इस समिति के समक्ष रखने का काम किया है और अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वह उसे कार्य रूप दें।आज के बैठक में उपस्थित सांसदों में मुख्य रूप से सुनील सिंह, संजय सेठ ,आदित्य साहू, समीर उरांव,नितेश गंगदेव, ज्योतिर्मय महतो,गीता कोड़ा, ममता मोहंता, एवं चंद्राणी मुरमू उपस्थित थे। फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण, गोविंदपुर हॉल्ट पर अलग से लूप लाइन का निर्माण एवं बदाम पहाड़ से बांसपानी तक रेलवे लाइन का निर्माण का मांग किया । सांसद में टाटानगर रेल के अंतर्गत पड़ने वाले रेलवे हाई स्कूल को बंद करने की बात पर आग्रह किया कि जब तक यहां के बच्चों का दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक या विद्यालय यथावत चलते रहने दिया जाए
सांसद श्री महतो ने टाटानगर रेल कॉलोनी के क्वार्टर की स्थिति, सड़कों की स्थिति एवं साफ सफाई के मामला को भी उठाया एवं कहा इसमें काफी सुधार करने की जरूरत है
बैठक के अंत में सांसद श्री महतो ने उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि सभी सांसदों ने जनता की भावनाओं को इस समिति के समक्ष रखने का काम किया है और अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वह उसे कार्य रूप दें।आज के बैठक में उपस्थित सांसदों में मुख्य रूप से सुनील सिंह, संजय सेठ ,आदित्य साहू, समीर उरांव,नितेश गंगदेव, ज्योतिर्मय महतो,गीता कोड़ा, ममता मोहंता, एवं चंद्राणी मुरमू उपस्थित थे।