झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाकपा माले ने राज्यपाल रमेश बैस से की चुनाव आयोग का पत्र सार्वजनिक करने की मांग महागठबंधन का दायरा बढ़ाए जाने के दिए संकेत

भाकपा माले ने राज्यपाल रमेश बैस से की चुनाव आयोग का पत्र सार्वजनिक करने की मांग महागठबंधन का दायरा बढ़ाए जाने के दिए संकेत

भाकपा माले राज्य कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने राज्यपाल रमेश बैस से चुनाव आयोग का पत्र सार्वजनिक करने की मांग की. साथ ही झारखंड में महागठबंधन का दायरा बढ़ाए जाने के संकेत दिए.
रांचीः भाकपा माले राज्य कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मांग की है कि राज्यपाल रमेश बैस चुनाव आयोग की अनुशंसा को सार्वजनिक कर राजनीतिक अनिश्चितता को खत्म करें. भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के पास स्पष्ट बहुमत है और इसलिए इस राजनीतिक अनिश्चितता का स्रोत राजभवन ही है. भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा साजिश कर हेमंत सरकार को गिराना चाहती है. इसलिए भाकपा माले ने इस साजिश के खिलाफ हेमंत सरकार को समर्थन दिया है.
भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के बयान से स्पष्ट है कि वे देश में एक पार्टी शासन थोपना चाहते हैं, बिहार में इसका जवाब उन्हें मिल गया है और पूरा विपक्ष मिलकर भारत के लोकतंत्र को नष्ट करने के संघी मंसूबे का जवाब देगा. उन्होंने कहा कि सड़कों पर चल रहे संघर्षों का संसद के साथ रिश्ता कायम हो, हाल में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के साथ हुई मुलाकात के संदर्भ में दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार की तरह झारखंड में भी झामुमो, वामदल, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की ओर बढ़ेंगे और भाजपा को करारी शिकस्त देंगे. भाकपा माले महासचिव ने राज्य में बढ़ती महिला हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि पूरे देश में महिलाएं असुरक्षित और अपमानित हैं.
भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिलकिस बानो के बलात्कारियों की रिहाई और उन्हें सम्मानित कर भाजपा ने असुरक्षा और अपमान को बढ़ा दिया है. राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य में मनरेगा के विस्तार की जरूरत है एवं मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी 500 रुपये की जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राज्य के प्रति सकारात्मक रुख दिखाए. संवाददाता सम्मेलन में भाकपा माले राज्य सचिव मनोज भक्त और पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद भी मौजूद थे.