झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता मे आगामी त्योहार मुहर्रम मे विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता मे आगामी त्योहार मुहर्रम मे विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

सरायकेला खरसावां – समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकास के संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम-2023 के तदर्थ जिला अंतर्गत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा आगामी 29 जुलाई को निर्धारित त्योहार के निमित्त विधि-व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था, इस अवसर पर आयोजित होने वाले जुलूस का समय एवं रूट चार्ट, पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावे सोशल मीडिया यथा व्हाट्सएप/फेसबुक/ट्विटर ग्रुप्स इत्यादि पर प्रसारित हो रहे सूचनाओं तथा अफवाह/भर्मित खबरों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। वही संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जुलुस पर निगरानी रखने तथा जुलुस भ्रमण के साथ साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल, चिकित्सक दल के साथ साथ अग्निशामक दल को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। वही अवैध शराब, प्रतिबंधित मांस की बिक्री तथा जुआ अड्डों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
उक्त संदर्भ में उपायुक्त द्वारा सौहार्द पूर्ण माहौल में त्योहार आयोजन के निमित्त थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक में प्राप्त समस्या/शिकायत का स्थानिक निदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान उपायुक्त ने कहा जुलूस के दौरान जुलूस ऐसे मार्ग से ना गुजरे ध्यान संप्रदायिक विवाद उत्पन्न होने की संभावना हो, ऐसे क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विशेष निगारानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान भड़काऊ गीतों/संवदो पर पूर्णतः रोक रहेगी साथ ही लाउडस्पीकर पर बजाए जाने वाले उत्तेजक गाने एवं भड़काऊ नारे लगाने पर पूर्णतः पाबन्दी रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न हो इस निमित्त यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा शांति पूर्ण माहौल के विरुद्ध गलत आचरण किया जाता है तो ऐसी लोगो को चिन्हित कर नियमसंगत कडी करवाई सुनिश्चित करे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने कहां कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्र जहां पूर्व में किसी प्रकार की घटनाएं हुई हैं वहां लगातार पेट्रोलिंग करें। इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से समिति के स्तर से जुलुस का वीडियो रिकॉर्डिंग हो साथ ही पुलिस वाहन मे भी वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा उपलब्ध रखें। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम त्योहार को लेकर 29 एवं 30 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई
अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला हरविंदर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, चांडिल रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, सामान्य शाखा उप समाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शी, ट्रेफिक इंस्पेक्टर सरायकेला सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*============================**********
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत विगत दिनों तीन जुलाई को कांड्रा बाजार में स्थित टीना शेड से कांड्रा स्थाई निवासी बंबल दास कि काले रंग कि स्पेलंडर् मोटर सायकल जिसका नंबर jh 05ए5 -4434 कि चोरी कि घटना को दिन दहाड़े अंजाम देकर सनसनी फैला दिया कुछ दिन पूर्व भी कांड्रा मेन रोड से घर में घुस कर मोटर सायकल चोरी की घटना हुई थी इससे पूर्व भी चोरी कि घटना यहां वहां हुई है लेकिन गाड़ी चोर अब तक गिरफ्त में नही आया गाड़ियों की बरामदगी अभी तक नहीं हो पायी है यह कांड्रा थाना और जिला प्रशासन कि कार्य प्रणाली पर ऊँगली उठाता है,देखते हैँ कि कितने दिनों का समय प्रशासन को चाहिए गाडी कि बरामदगी के लिए कुछ दिन पूर्व एक प्रताप मंडल नाम का एक दस सल का बच्चा कांड्रा से गायब हो गया है पुलिस ने अब तक उस बच्चे को भी खोज नही पायी है,सरकार को इस विषय मे संज्ञान लेना चाहिए और दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने कि आवश्य्कता भी है।

रांची – आज झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ एवं सीएनजी एलपीजी संयुक्त चालक संघ के रांची जिला अध्यक्ष महेश सिंह ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर यह बताया कि कल दिनांक 01/08/2023 को अर्जुन यादव गूट के द्वारा जो धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है इससे सभी चालकों को अपनी दूरी बनानी है क्योंकि झारखंड प्रदेश एवं रांची जिला इस धरना प्रदर्शन का समर्थन नहीं करती है एवं सभी ऑटो चालकों से निवेदन करती है कि वह अपने वाहन का परिचालन पूर्व की तरह करते रहेंगे। किसी भी तरह की परिचालन में परेशानी आने पर यातायात प्रशासन एवं जिला प्रशासन का सहयोग ले सकते हैं एवं संगठन के रांची जिला अध्यक्ष एवं और भी पदाधिकारी को फोन द्वारा सूचित कर उनसे सहायता ले सकते हैं। यातायात एवं जिला प्रशासन द्वारा जो कागजी जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है उसमें हमारा संगठन उनका पूर्ण सहयोग करता है सभी ड्राइवरों एवं ऑटो मालिकों से यह निवेदन करता है कि सभी अपने वाहन के कागजात को दुरुस्त कर ले एवं यातायात नियम में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें सुरक्षित अपने वाहन का परिचालन करें। जिनके भी वाहन का अभी तक परमिट निर्गत नहीं हुआ है उन सभी को भी याह अस्वस्थ किया गया है कि जितनी ज्यादा से ज्यादा संख्या में हो उन्हें यातायात प्रशासन द्वारा परमिट दिलाने का कार्य किया जाएगा। इसकी जानकारी हटिया स्टेशन मार्ग अध्यक्ष आकाश ठाकुर ने दिया।