सड़क हादसे में सिमडेगा सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर की मौत, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर
सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें सदर अस्पताल के सर्जन डॉ. एस एन साहू की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सिमडेगा: जिले में हुए सड़क हादसे ने फिर एक की जान ले ली. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली में रविवार की देर रात यह हादसा हुआ. इस हादसे में सिमडेगा सदर अस्पताल में सर्जन डॉ. एस एन साहू की मौत हो गई है.
डॉ. एस एन साहू अपने घर गुमला से सिमडेगा ड्यूटी के लिए आ रहे थे. इसी बीच कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस टक्कर में डॉक्टर की कार सड़क से नीचे गिर गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद कार के दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया.
सिविल सर्जन डाॅक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि डाॅक्टर साहू इसी वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे. उन्होंने कहा कि उनकी मौत से पूरा स्वास्थ्य विभाग मर्माहत है. स्वास्थ्य महकमे को बड़ी क्षति हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा