झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सड़क हादसे में सिमडेगा सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर की मौत, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

सड़क हादसे में सिमडेगा सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर की मौत, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें सदर अस्पताल के सर्जन डॉ. एस एन साहू की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सिमडेगा: जिले में हुए सड़क हादसे ने फिर एक की जान ले ली. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली में रविवार की देर रात यह हादसा हुआ. इस हादसे में सिमडेगा सदर अस्पताल में सर्जन डॉ. एस एन साहू की मौत हो गई है.
डॉ. एस एन साहू अपने घर गुमला से सिमडेगा ड्यूटी के लिए आ रहे थे. इसी बीच कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस टक्कर में डॉक्टर की कार सड़क से नीचे गिर गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद कार के दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया.
सिविल सर्जन डाॅक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि डाॅक्टर साहू इसी वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे. उन्होंने कहा कि उनकी मौत से पूरा स्वास्थ्य विभाग मर्माहत है. स्वास्थ्य महकमे को बड़ी क्षति हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.