झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रिम्स में शिफ्ट किए जाने के बाद लालू से मिले सुबोधकांत सहाय, राजद प्रमुख ने दिया बंगाल चुनाव के लिए गुरुमंत्र

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिले. इस दौरान बंगाल चुनाव को लेकर रणनीति बनी. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भाजपा को इस बार भी बंगाल में जीत नसीब नहीं होगी.
रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय रिम्स पहुंचे. यहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान सुबोधकांत सहाय ने कहा कि उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना.वहीं, बंगाल चुनाव को लेकर भी काफी चर्चा हुई.
सुबोधकांत सहाय ने बताया कि लालू यादव से बातचीत के दौरान बंगाल में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई, जहां उन्होंने कहा कि सभी प्रजातांत्रिक पार्टी एकजुट होकर लोकतंत्र की हत्या करने वाली भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगी. वहीं, उन्होंने बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर कहा कि यह हमला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सुनियोजित था क्योंकि किसी राज्य का मुख्यमंत्री किसी भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ इस तरह की घटना नहीं होने देगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर इस तरह की घटना करवा रही है ताकि पंचायत लगाकर वह ममता बनर्जी के सरकार की किरकिरी कर सकें.
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में सभी असामाजिक तत्वों को पालकर हिंसात्मक घटना करा रही है ताकि वह लोगों के बीच में ममता बनर्जी के सरकार को बेइज्जत कर अपनी दाल गला सके, लेकिन इस बार भी बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को उल्टे पांव वापस लौटना होगा. वहीं, उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा की छोटे-मोटे आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी नजरअंदाज कर कुचलने का काम करती रही है, लेकिन किसान आंदोलन में उसे कुछ निर्णय लेना ही होगा क्योंकि लॉकडाउन में जब पूरा देश घर के अंदर बैठा था तो हमारे किसान के कारण ही लोग दो वक्त का भोजन कर पा रहे थे उसके बावजूद भी किसानों की मांगों को दरकिनार करना निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के उदासीन रवैया को दिखलाता है.