

रामगढ़ में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में राजनीतिक दल के लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कहीं उद्घाटन के नाम पर तो कहीं शिलान्यास के नाम पर. ऐसा ही एक ताजा मामला रामगढ़ प्रखंड में देखने को मिला है, जहां विधायक के साथ फोटो खिंचवाने के चक्कर में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.


रामगढ़: जिले में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में राजनीतिक दल के लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कहीं उद्घाटन के नाम पर तो कहीं शिलान्यास के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसा ही एक ताजा मामला रामगढ़ प्रखंड में देखने को मिला है, जहां रामगढ़ विधायक ने प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र में सड़क और नाली का शिलान्यास किया. इस दौरान फोटो खिंचवाने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.
रामगढ़ में लगातार शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला जारी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताख पर रखकर शिलान्यास और उद्घाटन कर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. रामगढ़ विधायक ममता देवी ने राज्य संपोषित योजना के तहत वनखेता में काली करन पथ का और नगर परिषद क्षेत्र में नाली निर्माण का शिलान्यास किया. इन दोनों जगहों पर शिलान्यास के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. इस दौरान कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित विभागीय लोग भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा. जब इस मामले में विधायक ममता देवी से पुछा गया तो उन्होंने इस मामले में कोई जबाब नहीं दिया.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त