झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 6 मई तक के लिए बढ़ी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में हुआ निर्णय

राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 6 मई तक के लिए बढ़ी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में हुआ निर्णय

राज्य सरकार ने पूरे झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को एक सप्ताह और बढ़ाने का निर्णय़ लिया है. अब 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 6 मई की सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सुप्ताह का अनुपालन राज्यवासियों को अनिवार्य रुप से करना होगा. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज आपदा प्रबन्धन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया गया. अब दुकानें दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी, इसे लेकर लोगों को दोपहर 3 बजे तक मूवमेंट करने की इजाजत होगी, इस बैठक में यह अहम फैसला भी लिया गया . राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को आगे बढ़ाने का निर्णय सरकार ने लिया है .
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेडों की काफी किल्लत देखी जा रही है. इसके साथ यह भी जानकारी आ रही है कि जिन संक्रमितों का ऑक्सीजन स्तर सामान्य हो चुका है, उसके बाद भी वेऑक्सीजन युक्त बेडों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि ऐसे संक्रमितों को चिन्हित कर उन्हें अस्पताल के जेनरल वार्ड में शिफ्ट किया जाए और जिन्हें ऑक्सीजन युक्त बेड की जरूरत हैं, उन्हें उपलब्ध कराया जाए. इसके लिए उन्होंने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कम से कम पचास अतिरिक्त सामान्य बेड की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए.
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे रिम्स अथवा बड़े निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का गठन करें. यह टीम सदर अस्पताल अथवा अन्य अस्पतालों मे इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेगी और जरूरत के अनुसार बेहतर चिकित्सीय उपचार के सिलसिले में आवश्यक सलाह देगी. यह टीम इस बात की भी जानकारी लेगी कि किन संक्रमितों को ऑक्सीजन युक्त बेड की जरूरत है औऱ किन्हें सामान्य वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों को बेहतर चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में समुचित कदम उठाए जाएं. इस सिलसिले में हर बेड तक ऑक्सीजन की उपलब्धता, जीवन रक्षक और जरूरी दवाएं और संक्रमितों तथा उनके परिजनों अथवा सगे संबंधितों की निगरानी की उचित व्यवस्था हो, ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य में अवस्थित उद्योगों से कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए सहयोग लेने के लिए कदम उठाएं. इसके तहत कोविड डेडिकेटेड अस्पताल समेत अन्य जरूरी चिकित्सीय संसाधन वे उपलब्ध कराएं, ताकि राज्य में कोरोना संक्रमितों को उपचार के सिलसिले में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. कॉरपोरेट जगत से सहयोग लेकर कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में मदद मिल सकेगी.
इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त -सह -स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव पूजा सिंघल और सचिव अमिताभ कौशल उपस्थित थे.*
================
===============
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज राजधानी रांची के रातू रोड चौराहा स्थित नगर निगम के चालीस ऑक्सीजन युक्त बेड अस्पताल का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण कर यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस दिशा में सारी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में जिन मरीजों का ऑक्सीजन स्तर सामान्य है, उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा और जरूरतमंद संक्रमित को बेड उपलब्ध कराया जाएगा. इस सिलसिले में सभी अस्पतालों को पचास अतिरिक्त सामान्य बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. इस मौकै पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे.*
================
=================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने साहेबगंज जिले में नवनिर्मित आरटीपीसीआर लैब का ऑनलाइन उदघाटन किया*

कोविड-19 को लेकर सैंपल जांच में तेजी लाने का सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लोगों को सैंपल जांच में किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज साहेबगंज जिले में नवनिर्मित आरटीपीसीआर लैब का ऑनलाइन उदघाटन करने के दरम्यान यह बातें कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लैब के निर्माण में सांसद विजय हांसदा का अहम योगदान है. उन्होंने इसके लिए सांसद मद से राशि उपलब्ध कराई. इस लैब के चालू होने से कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ जाएगी. इस लैब में जरूरत के हिसाब से और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी, ताकि इसका इस्तेमाल अन्य जांच में भी किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर सरकार द्वारा पहले चऱण में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लागू स्वास्थ्य सुरक्षा का आंशिक असर देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना का आंकड़ा लगभग पांच से छह हजार के बीच रह रहा है. इसके बढ़ने की पहले जो गति थी, वह लगभग स्थिर बनी हुई है. इस वजह से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को छह मई तक के लिए बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना से मजबूती से लड़ रहे हैं और काबू भी पाएंगे.
इस आरटीपीसीआर लैब में एक आऱएनए एक्सट्रैक्टर मशीन और एक और आरटीपीसीआर मशीन के साथ अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस लैब में शुरू में पांच सौ सैंपलों की जांच होगी, जिसे बाद में बढ़ाकर एक हजार से पंद्रह सौ करने का लक्ष्य है. इस लैब के चालू होने से साहेबगंज के अलावा आसपास के जिलों के लोगों को भी सैंपल जांच में आसानी हो जाएगी.
साहेबगंज जिले में आरटीपीसीआर लैब के उदघाटन के दरम्यान मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, नई दिल्ली से सांसद विजय हांसदा, रांची के नामकुम स्थित एनएचएम से विकास आय़ुक्त -सह -स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला और साहेबगंज के उपायुक्त ऑनलाइन उपस्थित थे.*
================
=================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के छोटे भाई अमीरूल आलम के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उनका निधन बेहद दुखद है. जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हर वक्त तैयार रहते थे. यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी कमी सदैव महसूस होगी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को शांति और दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना ईश्वर से की.*
===============
*===========================*
*राज्य की बड़ी आबादी गावों में रहती है, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता*

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने का हमारा प्रयास लगातार जारी है । जैसा कि आप सभी अवगत हैं कि झारखंड की 80% आबादी ग्रामीण इलाकों में गुजर-बसर करती है ऐसे में ग्रामीण इलाकों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है।
कोरोना के इस महामारी से झारखंड के ग्रामीण इलाकों को कैसे बचाया जा सके इसी के उद्देश्य से यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गयी है। यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री आज अपने आवासीय कार्यालय से राज्य के सभी जिलों के डीडीसी, डीपीआरओ, डीपीएम, जिला परिषद कार्यकारी समिति के प्रधान, पंचायत समिति कार्यकारी समिति के प्रधान और ग्राम पंचायत कार्यकारी समिति के प्रधान के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक समेत अन्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के इस दूसरे लहर में उम्र की कोई सीमा नहीं है,यह वायरस किसी भी उम्र के लोगों को संक्रमित कर रही है ऐसे में इस बार हम सभी को ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से अपना ख्याल रखने तथा अपने पोषक क्षेत्र के लोगों के विशेष ध्यान रखने की बात कही।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन होने की वजह से हमारे कई प्रवासी मजदूर भाई-बहन झारखंड लौट रहे हैं, ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम उनका विशेष ख्याल रखें। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से प्रवासी मजदूर भाइयों का ख्याल रखने,उनकी आवश्यकतानुसार उनको ज़रूरी चीजें उपलब्ध करवाने एवं उनका स्वास्थ्य का हाल चाल लेते रहने की बात कही।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना से बचाव में हमारी जागरूकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। ऐसे में आप सभी जनप्रतिनिधियों से अपील है कि आप अपने गावों, टोलों एवं पंचायतों में घूम- घूम कर कोरोना के भी नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर राज्य के सभी जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके क्षेत्र में कोरोना काल में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।इस दौरान सबसे अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने 15 वें वित्त के पैसों को कोरोना से बचाव में उपयोग लाने हेतु अनुमति की मांग की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैंने आज ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली है, आप सभी भी अपना टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें, यह पूरी तरह से सुरक्षित है। मुख्यमंत्री ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से टीकाकरण करवाने की बात कही ताकि लोगों के बीच इसे उदाहरण के तौर पर भी पेश किया जा सके और लोगो को वैक्सीन के प्रति विश्वास दिलाया जा सके।उन्होंने कहा कि राज्य में सभी जरूरी मेडिकल किट उपलब्ध कराने हेतु सरकार प्रयासरत है।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्वी सिंहभूम जिले से निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकान्त मिश्रा, सदस्य कार्यकारिणी समिति जिला परिषद राजकुमार सिंह, डी पी एम जिला परिषद राजू झा, प्रधान कार्यकारिणी समिति पूर्वी घोड़ाबांदा, प्रखण्ड समन्वयक (पंचायत) जमशेदपुर के साथ सभी जनप्रतिनिधि ने वेबकास्टिंग लिंक के माध्यम से भाग लिया।*
*============================*
*=======================*
जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन, रेड क्रॉस सोसाईटी तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक के संयोजन मेंकोविड-19 मरीजों के लिए चलाये जा रहे कॉन्वाल्सेंट प्लाज्मा डोनेशन अभियान में 28 एवं 29 अप्रैल को कुल 7 कोरोना वारियर्स विश्वजीत मंडल, मनीष चतुर्वेदी, अमरेन्द्र समल, गोपाल महापात्र, राजेन्द्र सिंह, नरेश रजक तथा एक महिला ने अपना प्लाज्मा दान किया। इस मौके पर प्लाज्मा दान करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे आगे आकर प्लाज्मा दान करें ताकि कोरोना से प्रभावित जरूरतमंदों को ससमय प्लाज्मा प्राप्त हो सके।
*=============================*
===========================
झारखंड सरकार द्वारा 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 6 मई की सुबह 6:00 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह प्रभावी होने संबंधी निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन कराने हेतु आज कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में 2:00 बजे के बाद खुले दुकानों , बाजारों को बंद कराया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में डिमना रोड, मानगो चौक, ओल्ड पुरुलिया रोड एवं अन्य क्षेत्रों में दौरा कर खुले दुकानों एवं बाजारों को चेतावनी देते हुए बंद कराया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा स्वयं माइक से अनाउंसमेंट करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन करने हेतु लोगों को सूचित किया गया एवं अनुपालन करने की अपील की गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा सरकार के द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का पालन नहीं करने वाले दुकानों को चिन्हित करते हुए उन दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की जांच भी की गई, बाजार में बिना मास्क के घूमते लोगों को फटकार भी लगाई गई। पदाधिकारी ने कहा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना एवं मास्क पहनना अनिवार्य है। इस अवसर पर नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव, निशांत कुमार ,राहुल कुमार एवं कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
*============================*
कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 1574 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 6020 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 131 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 213414 पॉजिटिव मामले, 51252 सक्रिय मामले, 159916 ठीक, 2246 मौतें हुई हैं