झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एम्स से डिस्चार्ज हुए आरजेडी सुप्रीमो बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास में हुए शिफ्ट

एम्स से डिस्चार्ज हुए आरजेडी सुप्रीमो बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास में हुए शिफ्ट

लालू प्रसाद को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिवार ने आरजेडी सुप्रीमो को डिस्चार्ज कराने का फैसला लिया. हालांकि लालू अभी भी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हैं. फिलहाल लालू अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास में शिफ्ट हो गए हैं.
नई दिल्ली: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एम्स से डिस्चार्ज मिल गया है. डिस्चार्ज होते ही लालू अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क आवास गए हैं. चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तीन साल बाद जेल से रिहा हो गए. 17 अप्रैल को झारखंड हाई कोर्ट ने लालू को जमानत दी थी. अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य में दूर रहने की वजह से बेल बॉन्ड सहित आगे की प्रक्रिया नहीं हो पा रही थी. गुरुवार को बेल की सारी प्रक्रिया पूरी की गई थी
जमानत मिलने के बाद कस्टडी से बाहर आए लालू यादव को एम्स से भी छुट्टी मिल गई है. यहां से लालू सीधे मीसा भारती के पंडारा पार्क आवास पहुंचे. बता दें कि चारा घोटाला के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 से लालू प्रसाद रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे. रिहा होने के बाद भी लालू का एम्स में ही इलाज चल रहा था.
कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित लालू प्रसाद को परिवार वालों ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से एम्स से डिस्चार्ज कराने का फैसला लिया. हालांकि अभी भी लालू पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं. मिली जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद जल्द ही डॉक्टरों से राय लेने के बाद कोविड का वैक्सीन भी लवायेंगे जिससे संक्रमण से बचा जा सके.