झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राजस्थान बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने ईद के मौके पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किया मिठाइयों का आदान-प्रदान

राजस्थान बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने ईद के मौके पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किया मिठाइयों का आदान-प्रदान

राजस्थान के बाड़मेर में ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे को मिठाई भेंट कर ईद की मुबारकबाद दी. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया
बाड़मेर ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान ने भी एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाइयां भेंट की. बाड़मेर जिले के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. जिले की मुनाबाव गडरारोड, केलनोर सीमा चाैकियों पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ के जवानों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दी.
प्रभावी ढंग से ड्यूटी करते हुए सरहद पर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में बीएसएफ हमेशा सबसे आगे रहा है. बता दें कि इससे पहले भी 26 जनवरी 2022 को भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने एक-दूसरे को मिठाई भेंट की थी.