झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर इंतजार करते रहे यात्री

स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर इंतजार करते रहे यात्री

बिहार के सिवान में एक लोको पायलट ने सिर्फ इसलिए ट्रेन रोक दी थी क्योंकि उसे चाय पीने की तलब लग गई थी.अब बिहार के समस्तीपुर में लोको पायलट को शराब की ऐसी तलब लगी कि उसने हसनपुर बाजार में ट्रेन रोक दी और शराब पीने चला गया.
समस्तीपुर: शराबबंदी वाले बिहार में ना तो शराब की बिक्री रुक रही है और ना ही शराबियों की हिम्मत टूट रही है तभी तो आए दिन लोग शराब पीकर जेल की हवा खा रहे हैं. कुछ पियक्कड़ तो इतने ढीठ हैं कि पुलिस को ही खुली चुनौती देने लगे है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आया है. जिले के हसनपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब ट्रेन को खड़ी कर उसका चालक शराब पीने बाजार चला गया. इस दौरान एक घंटे तक स्टेशन पर हंगामा होता रहा. आखिरकार दूसरे चालक के साथ ट्रेन को रवाना किया गया.
जानकारी के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी 05278 काफी समय से जिले के हसनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. इस दौरान यात्री ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे. लेकिन मुख्य ड्राइवर ने स्टेशन और अपने अधिकारियों को सहायक लोको पायलट के स्टेशन पर मौजूद नहीं होने की सूचना दी. इस खबर से हसनपुर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद स्टेशन मास्टर ने वैकल्पिक व्यवस्था करके ट्रेन को अगले स्टेशन की ओर रवाना कराया गया. हसनपुर स्टेशन मास्टर ने ट्रेन में चल रहे दूसरे सहायक लोको पायलट को मेमो देकर सहरसा के लिए भेजा. वहीं इस घटना को लेकर हसनपुर स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. डीआरएम आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई. जिसमें संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई है. डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि ”मामला गंभीर है. इस संबंध में जानकारी मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
इस बीच खबर आई कि सहायक लोको पायलट कर्मवीर प्रसाद यादव उर्फ मुन्ना ट्रेन को छोड़कर हसनपुर बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहा है. फिलहाल, मौके पर जीआरपी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे जीआरपी थाने लेकर पहुंची. फिर उसे मेडिकल जांच के लिए हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. नशे में टल्ली ट्रेन ड्राइवर का नाम कर्मवीर प्रसाद यादव है जो कि जितवारपुर का रहने वाला है. उसके पास से शराब की बोतल भी बरामद की गई है. बताया जाता है कि बरामद बोतल में कुछ शराब बची हुई थी. इस मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष श्याम देव यादव ने बताया कि ”मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के साथ ही उप चालक के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. बता दें कि सवारी गाड़ी करीब एक घंटा विलंब से 6.47 बजे हसनपुर रोड स्टेशन से खुली.
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ”उप चालक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सवारी गाड़ी पर सफर कर रहे सहरसा के एक दूसरे ट्रेन चालक को जो ट्रेन में मौजूद थे उनसे कहा गया कि आप ट्रेन को लेकर आगे जाए. इसके बाद ट्रेन को यहां से रवाना कर दिया गया.