झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

छह अगस्त मित्रता दिवस के अवसर पर प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा भगवती इन्कलेब में होने वाले रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने को लेकर एक अहम बैठक हुई

छह अगस्त मित्रता दिवस के अवसर पर प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा होने वाले रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने को लेकर संस्था के सदस्यों ने एक अहम बैठक ईचागढ़ पूर्व विधायक सह संस्था के संरक्षक अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई

सरायकेला खरसावां:छह अगस्त मित्रता दिवस के दिन प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा होने वाले रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने को लेकर संस्था के सदस्यों ने एक अहम बैठक ईचागढ़ पूर्व विधायक सह संस्था के संरक्षक अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें जमशेदपुर सिंहभूम पूर्वी और सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े संस्थाओं के सदस्य बैठक में शामिल हुए आदित्यपुर स्थिति भगवती एनक्लेव के सामुदायिक भवन में आयोजित इस बैठक की शुरुआत सदस्यों के द्वारा बारी-बारी से स्वर्गीय प्रवीण सिंह की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर की गयी जिसके बाद आगामी छह अगस्त को मित्रता दिवस के अवसर पर स्वर्गीय प्रवीण सिंह की स्मृति में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को सफल और ऐतिहासिक बनाने को लेकर सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखी बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल और यादगार बनाने को लेकर व्यापक मंथन-चिंतन किया बैठक के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक दिवसीय रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए जिसे लेकर सभी सदस्यों को अपनी भूमिका और दायित्व दिए गए संस्था से जुड़े सदस्यों को अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में रक्त दाताओं को शिविर में लाने की अपील की गयी बैठक में रक्तदान शिविर का आयोजन भगवती एनक्लेव के सामुदायिक भवन हाल में आयोजित करने को लेकर जमशेदपुर, आदित्यपुर क्षेत्र में प्रचार प्रसार और होर्डिंग लगाने पर जोर दिया गया रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार पुरे कोल्हान प्रमंडल में चल रहा है इस रक्तदान शिविर में कोल्हान प्रमंडल और झारखण्ड प्रदेश के कई दिग्गज नेता, मंत्री और कारपोरेट जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे
बैठक का संचालन राकेश शाही और अंत में धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश ने किया रक्तदान शिविर को सफल बनाने को लेकर हुई इस बैठक में संस्था के संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, विनायक सिंह, धर्मेन्द्र प्रसाद,राम प्रकाश सिंह,जय सिंह,हर्ष सिंह, अंकूर सिंह, रंजन धारी सिंह, विपिन झा, हरेंद्र सिंह चौहान,रमण सिंह, बबुआ, जुगनू वर्मा, संजय प्रसाद हितैषी,जय दास,जय नारायण सिंह, संतोष सिंह, राजेश रंजन उर्फ मुन्ना, हरिओम समेत संस्था से जुड़े अन्य कई सदस्य शामिल थे