झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस मुख्यालय ने दिया टेल्को थाना प्रभारी पर कार्रवाई का निर्देश पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने डीजीपी से की थी शिकायत

जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार में पड़ोसियों द्वारा भाजपा नेता अंकित आनंद पर हमला और मारपीट के मामले में राज्य पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है। मामले में डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने टेल्को थाना प्रभारी अखिलेश मंडल पर कार्रवाई के लिए एसएसपी को आदेश जारी किया है। टेल्को थाना प्रभारी पर आरोप है कि भाजपा नेता अंकित आनंद की एफआईआर को कमज़ोर करने की मंशा से केस की प्रकृति में बदलाव और विधि की अवज्ञा की गई। वहीं अभियुक्तों को प्रशय देकर मनगढ़ंत झूठे कांड दर्ज़ करवाये गये हैं। टेल्को थाना प्रभारी पर पद और सरकारी ओहदे का दुरुपयोग करते हुए मनमानी करने का आरोप है। इस मामले में शुक्रवार को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी तीव्र आलोचना करते हुए थाना प्रभारी की कार्यसंस्कृति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। कुणाल षाड़ंगी ने मामले में डीजीपी को एसएसपी से शिकायत करते हुए भाजपा नेता अंकित आनंद को न्याय दिलाने और टेल्को थाना प्रभारी पर अविलंब कार्रवाई की माँग उठाई थी। शुक्रवार को हालांकि वरीय पुलिस अधीक्षक ने संतोषजनक कार्रवाई का भरोसा दिया था। लेकिन मामला अब शांत होता नहीं दिख रहा। इस प्रकरण में शनिवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक को अविलंब टेल्को थाना प्रभारी पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। विदित हो कि भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के घर पर रंगारोगन के कार्य में जुटे श्रमिकों से पड़ोस के विजय सिंह, दिगंबर सिंह एवं अन्य ने झगड़ना शुरू कर दिया। अंकित के परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपी उनसे भी उलझ गये। भाजपा नेता ने इसका विरोध किया तो उनपर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए नुक्सान पहुंचाया और सोने के अंगूठी और नकद दो हज़ार रुपये छीनकर फ़रार हो गये। घटना की जानकारी भाजपा नेता ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी थी, इसके बावजूद टेल्को थाना प्रभारी ने पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर लापरवाही बरती और पद का दुरुपयोग किया। मालूम हो कि टेल्को थाना प्रभारी की स्वेच्छाचारिता और मनमानी के विरुद्ध लगातार अंकित आनंद मुखर विरोध करते रहे हैं। कई मामलों में अखिलेश मंडल पर विभागीय जांच चल रही है।