झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस को सफलताः दो राइफल और 87 कारतूस बरामद, उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने छुपाए थे हथियार

पुलिस को सफलताः दो राइफल और 87 कारतूस बरामद, उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने छुपाए थे हथियार

लातेहार में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली है. सदर थाना क्षेत्र के जारम जंगल में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी द्वारा बड़ी संख्या में छुपा कर रखे गए हथियार पुलिस ने बरामद किए हैं. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में दो राइफल और 87 कारतूस बरामद किए गए हैं.
लातेहारः जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उग्रवादी संगठन टीएसपीसी द्वारा छुपा कर रखे गए दो राइफल समेत 87 कारतूस बरामद किया है. बरामद किए गए दोनों राइफल अत्याधुनिक हैं. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता पुलिस ने हासिल की है.
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के जारम जंगल में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद छुपा कर रखा है. इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाई गयी और जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इस सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जंगल में छुपा कर रखे गए एक एके-56 राइफल, एक इंसास राइफल और 87 जिंदा कारतूस बरामद की है.
इस संबंध में संवाददाता सम्मेलन करते हुए पलामू डीआईजी राज कुमार लकड़ा ने बताया कि गत 26 मार्च को टीएसपीसी और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान तीन उग्रवादी मारे गए थे जबकि कई उग्रवादी मौके से फरार होने में सफल हुए थे. फरार हुए उग्रवादियों ने जंगल में ही अपने हथियार और गोला-बारूद छुपा कर रखे थे. इसी बीच एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली की जंगल में उग्रवादी हथियार छुपा कर रखे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर हथियार और गोला बारूद बरामद कर लिया है. इस छापेमारी दल में लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अधिकारी अजय कुमार दास, रोहित कुमार महतो, धर्मेंद्र कुमार महतो, मधुसूदन प्रसाद समेत पुलिस के अन्य जवान शामिल थे