झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर रांची जिला प्रशासन हुआ सख्त दिए जांच के आदेश

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर रांची जिला प्रशासन हुआ सख्त दिए जांच के आदेश

एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के रांची एयरपोर्ट आगमन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी का मामला रांची प्रशासन तक पहुंच चुका है. इस मामले को लेकर एसडीओ ने जांच रिपोर्ट मांगी है.
रांचीः एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के रांची एयरपोर्ट आगमन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी का मामला तूल पकड़ चुका है. भाजपा की ओर से सवाल खड़े किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने भी इस पर संज्ञान लिया है. रांची के अनुमंडल पदाधिकारी ने हेहल के अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल और हटिया के पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा से पूरे मामले की सत्यता जांच कर चौबीस घंटे के भीतर संयुक्त जांच प्रतिवेदन मांगा है.
दरअसल रविवार को मांडर उपचुनाव में खड़े देव कुमार धान के लिए चुनाव प्रचार करने ओवैसी रांची पहुंचे थे. उनके रांची एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कई बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. इस बात को पत्रकारों ने नोटिस किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओवैसी ने चान्हो के मौलाना मो.बादशाह के घर 10 जून को रांची हिंसा में मारे गए मुदस्सिर उर्फ कैसी और मोहम्मद साहिल के परिजनों से मुलाकात की थी. इससे पहले उन्होंने मांडर के चान्हो में एक चुनावी सभा को संबोधित किया.
मांडर उपचुनाव में खड़े बीजेपी के बागी नेता देव कुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रांची आए. एयरपोर्ट पर एआइएमआइएम प्रमुख के स्वागत के लिए भारी संख्या में एआइएमआइएम के कार्यकर्ता मौजूद थे. यहां पर औवेसी जिंदाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी सुनाई दिया. माना जा रहा है कि औवेसी के किसी समर्थक ने ही यह नारे लगाए थे. बहरहाल यह नारा किसने लगाया और उसका मकसद क्या था यह तो अभी सवालों के घेरे में हैं.