झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस गेस्ट हाउस में जवान ने पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप

पुलिस गेस्ट हाउस में जवान ने पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप

रांची: लाइन टैंक रोड स्थित पुलिस गेस्ट हाउस में गोड्‌डा के जवान सनोज कुमार ने पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. जवान ने एक वीडियो वायरल कर अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये हैं. जवान रांची में ट्रेनिंग करने आया था. पुलिस गेस्ट हाउस में रूकने के दौरान उसकी मुलाकात अध्यक्ष से हुई. अध्यक्ष ने जवान से कहा कि एसोसिएशन की रहम पर वर्ष 2017 में बहाल हुए जवानों की नौकरी चल रही है. जवान ने इसी बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. वहीं राकेश पांडेय का कहना है कि जवान नशे की हालत में धूत था. नशे में वह हंगामा कर रहा था. उसे मना किया गया तो जवान ने राकेश पांडेय के साथ हाथापाई की.राकेश पांडेय ने इसकी सूचना गोड्‌डा के सार्जेंट मेजर को दी. राकेश पांडेय का कहना है कि इसकी शिकायत थाना में नहीं की गई. जवान होने की वजह से मेडिकल भी नहीं कराया गया. हालांकि जो वीडियो वायरल हुआ है. वह वीडियो जवान के मोबाईल से बना हुआ है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान ने अध्यक्ष के साथ बदसुलूकी की है. इस पूरी घटना की जानकारी गोड्‌डा एसपी को भी दी गई है.
पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय का कहना है कि जवान सीआईडी ऑफिस से ट्रेनिंग करने के बाद गेस्ट हाउस आया. इसके बाद उसने शराब पी. शराब पीकर गेस्ट हाउस में घूमने लगा और हंगामा करना शुरू कर दिया. जवान को नशे की हालत में देखने के बाद उसे कई पुलिसकर्मियों ने ऐसा करने से मना किया लेकिन जवान ने किसी की बात नहीं सूनी. जवान को जो भी मना करने गया जवान ने उसके साथ बदस्लूकी की.