झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

व्रजपात से झारभूमि की वेबसाइट हुई ठप्प

व्रजपात से झारभूमि की वेबसाइट हुई ठप्प

राज्य में म्यूटेशन से लेकर भूमि सुधार संबंधी कार्य पूरी तरह ठप्प हैं. झारभूमि की वेबसाइट काम नहीं कर रही है. इसकी वजह बनी है व्रजपात यानि ठनका. ज्ञात हो कि झारखंड सरकार की भूमि संबंधी डेटा के रख रखाव की जिम्मेवारी NIC पर है. NIC के सर्वर से ही झारभूमि संचालित होती है. झारभूमि पोर्टल ठप्प होने की वजह से अंचल कार्यालय से लेकर डीसीएलआर कार्यालय तक में होने वाले ऑनलाइन कार्य पूरी तरह ठप्प हो गये हैं. जमीन का म्यूटेशन, भूमि सुधार संबंधी कार्य, जमीन की नापी, लगान पेमेंट, रेवेन्यू अपडेट, लैंड ट्रांसफर जैसे कार्य नहीं हो पा रहे हैं.चार दिनों से पोर्टल काम नहीं कर रहा है. वेबसाइट में किसी तरह का दस्तावेज अपलोड नहीं हो पा रहा है.