झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पत्रकार को खबर नहीं छापने पर जान से मारने की धमकी का पर्चा बांटा जा रहा है

गुमला: जिले के बसिया प्रखंड मुख्यालय के अलग-अलग जगहों में एक स्थानीय पत्रकार को खबर नहीं छापने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भरा पर्चा पिछले कुछ दिनों से फेंका जा रहा है. फेंके गए पर्चों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल के डीआईजी अखिलेश कुमार झा को भी धमकी दी है जिसको स्थानीय अखबार में प्रकाशित करने का दबाव पत्रकार पर बनाया जा रहा है.

दरअसल फेंके गए पर्चों में सूबे की सरकार पर जनता को ठगने, पुलिस व सहायक पुलिस के शोषण को बन्द करने का जिक्र सहित कई आरोप भी लगाए गए हैं.
पर्चा स्थानीय दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय सवांददाता के नाम से छोड़ा गया है. दो अलग-अलग दिनों में बसीया थाना के ठीक सामने विश्रामागर परिसर में सफाईकर्मी को मिला था, जबकि दूसरा पत्र बसिया के ही एक चिकन शॉप में मिला.
पर्चा में लिखा गया है कि पिछले सात अक्टूबर को दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी अखिलेश कुमार झा को बसिया में आयोजित बैठक में ही मार देते, लेकिन उसमें कई निर्दोष साथी मारे जाते.
वहीं दोनों पत्र में पुलिसकर्मियों की समस्या का जिक्र करते हुए पत्रकार को उक्त समस्या को प्रकाशित नहीं करने पर पूरे परिवार सहित मार देने की धमकी दी गई है, जिसके बाद पत्रकार ने इसकी जानकारी गुमला एसपी एवं बसिया एसडीपीओ को मौखिक रूप से देते हुए बसिया थाने में सनहा दर्ज करा लिया है.