जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया है. इस अभियान के दौरान साइबर थाना की पुलिस ने चार कुख्यात साइबर अपराधियों को पकड़ा है. जिसके पास से आठ मोबाईल और पन्द्रह फर्जी सिम बरामद किया है. जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस और जिला पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी अभियान चलाकर साइबर थाना की पुलिस साइबर अपराधियों पर नकेल कसने और साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर लगातार साइबर अपराधियों को पकड़ कर जेल के सलाखों के पीछे भेज रही है. इसी के तहत सोमवार को साइबर थाना की पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के शहरपूरा गांव में छापामारी अभियान चलाया. जहां से चार कुख्यात साइबर अपराधी को पकड़ने में सफल रही.
पकड़े गए अपराधियों का नाम अख्तर हुसैन, अशोक राणा, परिमल राणा और सुकलाल हासदा बताया गया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से साइबर थाना की पुलिस ने आठ मोबाईल, पच्चीस फर्जी सिम बरामद किया है.
साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सहरपुरा गांव में साइबर अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. जहां से चार साइबर अपराधी पकड़े गए जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस निरीक्षक ने आठ मोबाईल पच्चीस फर्जी सिम बरामद किए जाने की जानकारी दी और बताया कि पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
पूरे देश भर में साइबर अपराध के मामले में चर्चित जामताड़ा को साइबर अपराध से मुक्त करने और साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान चल रहा है. इसके बावजूद साइबर अपराधी साइबर अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
सम्बंधित समाचार
तुलसी जयंती का समापन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न
देश भक्ति गीत में विद्या भारती चिन्मया टेल्को एवं नृत्य प्रतियोगिता में सेंट जेवियर हाईस्कूल, खासमहल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल