झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर करीम सिटी कॉलेज में स्वीप(SVEEP) के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर करीम सिटी कॉलेज में स्वीप(SVEEP) के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर आज करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर में स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कॉलेज के एनएसएस इकाई के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 15 मार्च तक होने वाले प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता के नियमों से छात्रों को अवगत कराया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह एसडीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी सहभागिता भी बढ़ाना तथा लोकतंत्र की महत्ता को बताना है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयु की कोई बाध्यता नहीं है, सभी आयु वर्ग के लोग वीडियो निर्माण, गायन, क्विज, स्लोगन, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता आपकी भागीदारी से संबंधित है। ऐसे में जिलेवासियों से अपील है कि बड़ी संख्या में इस प्रतियोगिता में शामिल होते हुए जिले और राज्य का नाम रौशन करें।

प्रतियोगिता में भाग लेने की तीन श्रेणियां हैं: शौकिया, पेशेवर, संस्थागत जिनमें विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार, ई प्रमाण पत्र, ईसीआई मर्चेंडाइज आदि दिए जाएंगे तथा उन्हें ईसीआई के सोशल मीडिया पेज पर विशेष रुप से प्रदर्शित किया जाएगा।

कार्यक्रम में उप निर्वाचन अधिकारी कानू राम नाग, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर लक्ष्मी पूर्ति, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज, एच.ओ.डी मास कम्युनिकेशन डॉ. नेहा तिवारी, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आले अली, एनसीसी प्रोग्राम ऑफिसर डॉ फखरुद्दीन अहमद, कोऑर्डिनेटर सैयद साजिद परवेज, प्रोफेसर डॉ निदा जकरिया, एनएसएस वॉलिंटियर्स, एनसीसी कैडेट सहित कॉलेज के छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया तथा इसके सफल आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवक बिशाखा, प्रियंका, शिवानी, नम्रता, आयुष, आशीष, शुभम, संजू, अमीषा आफरीन, सहित 50 स्वयंसेवक ने अपना योगदान दिया।*=========================*