झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राज्य में स्थित विभिन्न आवासीय खेल प्रशिक्षण विद्यालयों में रिक्तियों के आधार पर चयन हेतु जिला से चयनित खिलाड़ियों को बस से रांची रवाना किया गया

राज्य में स्थित विभिन्न आवासीय खेल प्रशिक्षण विद्यालयों में रिक्तियों के आधार पर चयन हेतु जिला से चयनित खिलाड़ियों को बस से रांची रवाना किया गया। राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता आगामी 01-04 मार्च तक रांची स्थित खेल गांव के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इस चयन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला से बैटरी टेस्ट एवं विशेष खेल कौशल जांच के उपरांत सफल प्रतिभागियों जिसमें 20 बालक और 13 बालिकायें शामिल हैं, उन्हें खेल शिक्षक शशिकांत सिंह तथा खेल शिक्षिका मोना भूमिज के नेतृत्व में रांची भेजा गया। इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह जिला खेल पदाधिकारी  रोहित कुमार ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि आशा है इस जिले के सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करेंगे तथा सभी का चयन उनके खेल कला के अनुसार विभिन्न आवासीय खेल प्रशिक्षण विद्यालयों में होगा। मौके पर जिला खेल संयोजक एस के शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक डब्ल्यू रहमान, फुटबॉल प्रशिक्षक अमीर सेन सुंडी, वॉलीबॉल कोच, जिला खेल विभाग के नवीन कुमार, ऋषिकेश बारिक, अजय कुमार, मनोज कुमार एवं काफी संख्या में प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।*=========================*