झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया के द्वारा उ० उ० वि० गुडाबान्दा का निरीक्षण किया गया

आम जनता को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2022 में दीपावली के अवसर पर खुले मैदान में अस्थायी पटाखा अनुज्ञप्ति के इच्छुक व्यक्ति द्वारा दिनांक- 12/09/2022 से दिनांक 30/09/2022 तक विहित प्रपत्र (AE-5) में आवेदन दो स्वयं अभिप्रमाणित पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, 200/- रूपये अनुज्ञप्ति शुल्क का चालान, पहचान पत्र, स्वहस्ताक्षरित शपथ पत्र ( शपथ पत्र में अधिवक्ता और नोटरी पब्लिक के हस्ताक्षर की आवश्यकता नही है) एवं स्थायी पटाखा अनुज्ञप्तिधारी द्वारा निर्गत सहमति पत्र के साथ पूर्ण आवेदन समाहरणालय के सामान्य शाखा में जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्रस्तुत आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा
*=============================*
*=============================*आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया के द्वारा उ० उ० वि० गुडाबान्दा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में माध्यान भोजन की गुणवता के साथ-साथ बच्चों एवं शिक्षक / शिशिकाओ की उपस्थिति पंजी भी देखा । सुश्री नगेसिया ने बच्चों को स्वयं पढ़ाने लगी । इससे बच्चे काफी खुश दिखे निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक के द्वारा पाठन कार्य हेतु कमरा की कमी बताया गया इस पर सुश्री नगेसिया के द्वारा यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने का आश्वासन दिया
साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया के द्वारा बैक ऑफ इण्डिया ज्वालकाटा शाखा का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बैक में काफी ज्यादा भीड़ है। बैंक काफी पुराना सरकारी भवन में चल रहा है तथा जर्जर भी है । बैंक किसी नये भवन में हस्तांतरण करने हेतु शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया गया
*=============================*