झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलीपर प्रत्यारोपण के उदघाटन सम्हारोह में प्रथम दिन 126 लोग आए स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऑडियो कॉल के जरिए दिया अपना संबोधन मध्यप्रदेश,बिहार, ओड़ीसा,बंगाल से भी आए लोग 45 लोगो को दिया कान की मशीन दो लोगो को दिया गया कृत्रिम 400 से अधिक लोगो ने कराया पंजीकरण

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलीपर प्रत्यारोपण के उदघाटन सम्हारोह में प्रथम दिन 126 लोग आए स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऑडियो कॉल के जरिए दिया अपना संबोधन मध्यप्रदेश,बिहार, ओड़ीसा,बंगाल से भी आए लोग 45 लोगो को दिया कान की मशीन दो लोगो को दिया गया कृत्रिम 400 से अधिक लोगो ने कराया पंजीकरण

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने आज 1 अगस्त 2023 को अग्रसेन भवन साकची में निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलीपर प्रत्यारोपण शिविर का उदघाटन कर दिव्यांगों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शिविर जो अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रमुख राष्ट्रीय परियोजनाओं में से एक का हिस्सा है, उनका उद्देश्य सामाजिक सेवा और सामुदायिक कल्याण के लिए संगठन की प्रतिबद्धता के अनुरूप जरूरतमंद लोगों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करना है।

तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभात कुमार और विशिष्ट अतिथि चीफ सेफ्टी टाटा स्टील नीरज सिन्हा ,उदघाटनकर्ता झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने अपने उत्साहवर्धक शब्दों और समर्थन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
शाखा अध्यक्ष मोहित मूनका ने इस पहल पर गर्व व्यक्त किया और नर सेवा के एक प्रमुख उपक्रम के रूप में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लक्ष्य पर जोर दिया कि अधिक से अधिक जरूरतमंद व्यक्ति इस नेक प्रयास से लाभान्वित हो सकें।

शिविर के पहले दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई, जिसमें लगभग 167 व्यक्तियों ने सहायता के लिए पंजीकरण कराया श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की एक समर्पित टीम, जो जयपुर से आई थी, ने पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए माप किया।

झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि दुमका, पाकुड़, झरिया, औरंगाबाद, बड़ा बाजार, पटना और अन्य क्षेत्रों से लोग सहायता मांगने के लिए शिविर में शामिल हुए। इस प्रक्रिया में प्रत्येक व्यक्ति की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप कृत्रिम अंग और कैलीपर्स बनाना शामिल था, जो उन्हें आत्मविश्वास से और स्वतंत्र रूप से चलने में सक्षम बनाता था। इंदर अग्रवाल एशिया अध्यक्ष ने कहा कि युवा मंच जो कार्य कर रहा है वह काबिले तारीफ है।

शिविर के संयोजक पंकज सांघी ने प्रदान किए गए कृत्रिम अंगों की सहायता से प्राप्तकर्ताओं को स्वतंत्र रूप से चलते हुए देखने के भावनात्मक प्रभाव को व्यक्त किया। उन्होंने इस दृश्य को देखकर लोगों की आंखों में खुशी के आंसू भर आने का हृदयस्पर्शी अनुभव साझा किया, जो जीवन को बदलने में शिविर के महत्व को पुष्ट करता है।
झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने मंच को संबोधित करते हुए इस तरह की धर्मार्थ पहल के आयोजन में उनके निरंतर प्रयासों के लिए मारवाड़ी युवा मंच की सराहना की। उन्होंने उन व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता की सराहना की जिनकी गतिशीलता से समझौता किया गया है, उन्हें निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए जा रहे हैं।

शाखा सचिव सौरव सोंथालिया ने इस बात पर जोर दिया कि उदघाटन के बाद भी जरूरतमंद लोगों के लिए सहायता के लिए पंजीकरण करने का अवसर अभी भी मौजूद है।

श्री भगवान महावीर विलाकंग सहायता समिति के चेयरमैन ललित केडिया जी ने कहा” मारवाड़ी युवा मंच समुदाय की सेवा के लिए समर्पित है और लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध है उदघाटन समारोह के दौरान मंच संचालन उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने किया।

इस मौके पर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति से नेमी अग्रवाल, सचिव अंचल ,अरविंदर, झारखंड प्रांतीय महामंत्री सार्थक , विष्णु गोयल ,समाज से संदीप मुरारका अभिषेक अग्रवाल गोल्डी शर्मा संजय देबूका श्रवण देबूका बीणा अग्रवाल मंजू खंडेलवाल संतोष अग्रवाल एवं आदि समाज के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे
शाखा से अध्यक्ष मोहित मुनका,सचिव सौरव सोंथालिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, संयोजक पंकज संघी, सह संयोजक दीपक पटवारी, प्रशांत अग्रवाल, विशाल अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,राहुल चौधरी,राहुल बंसल,अंकित मुनका,पंकज आगीवाल,सौरव अग्रवाल,अनुज गुप्ता, रितेश, श्याम जयसुका,अंकुर मोदी,रोहित अग्रवाल,आलोक अग्रवाल अनिमेष,नवनीत बंसल,कमल,रूपाली मुनका ,अर्पण मोदी,रिया अग्रवाल, कृतिका गोयल,रुचि बंसल
सहित शिविर की सफलता में सहयोग और योगदान देने के लिए उपस्थित थे।

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा समाज की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है और इस तीन दिवसीय शिविर के दौरान और भविष्य में कई और व्यक्तियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए तत्पर है।