झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु की अध्यक्षता में आवास एवं मनरेगा का बैठक किया गया

बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु की अध्यक्षता में आवास एवं मनरेगा का बैठक किया गया जिसमें मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का पंचायतवार समीक्षा किया गया। जिसमें मानव दिवस पर पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित किया गया प्रति पंचायत प्रतिदिन 100 मानव दिवस का लक्ष्य निर्णारित किया गया। सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करें। साथ ही योजनाओं के जियो टैग पर समीक्षा किया गया एवं निर्देश दिया गया कि शत प्रतिषत जियो टैग का कार्य को पूर्ण करें। साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पशु शेड निर्माण का समीक्षा किया गया। लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना का समीक्षा किया गया जिसमें सभी पंचायत सचिव को लक्ष्य निर्धारित किया गया जो लक्ष्य दिये गये समय सीमा तक पूर्ण किया जाना है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि जो पंचायत में लक्ष्य पूर्ण नहीं होगा पंचायत सचिव पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। साथ ही बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना का समीक्षा किया गया जिसमें कहा गया कि लंबित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। साथ ही पंचायत अन्तर्गत पेंशन का जाँच प्रतिवेदन देने हेतु निर्देश दिया गया जिसमें मृत पेंशनधारियों का सूची सत्यापित कर कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देश दिया गया। जिसमें मुखिया,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
*=============================*