झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

परिवर्तन की बात करें

परिवर्तन की बात करें
****************
लाया है बैशाख तपिश तो, चल सावन की बात करें
जब हालात विवश कर दे तो, परिवर्तन की बात करें

रोटी, शिक्षा और चिकित्सा, इतना भी गर मिल जाए
तभी आमजन फिर आपस में, घर-आँगन की बात करें

बच्चे जो हैं आज हमारे, वो कल के नायक होंगे
चल रोकें नफरत की आँधी, उसी जतन की बात करें

अपनी जान लुटाकर जिसने, अपना देश बचाया है
उनके परिजन को ताकत दे, नये चलन की बात करें

मिल्लत हो आपस में जितना, बेहतर उतनी ये दुनिया
घर घर खुशबू सुमन की बाँटे, उसी पवन की बात करें

श्यामल सुमन