झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत माह सितबंर 2022 के राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने हेतु ऑगनबाड़ी केन्द्र पहुंची

मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत माह सितबंर 2022 के राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने हेतु ऑगनबाड़ी केन्द्र पहुंची जहां केन्द्र में सेविकाओं द्वारा भव्य रूप से स्वागत की गई और बनाई गई रंगोली देखकर काफी संतुष्ट हुए इसके अतिरिक्त अद्योहस्ताक्षरी के समक्ष बच्चों को अपने हाथों से खिलाया गया और भोजन का जायजा ली गई तथा बच्चों की लम्बाई की नापी की गई इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा बताया गया कि बच्चों की पोषण अभियान कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन और भागीदारी है। इस कार्यक्रम की सफलता में जहां जन-जन का सहयोग आवश्यक है वहीं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों, तमाम सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की समावेशी भागीदारी भी अपेक्षित है। इस भागीदारी को निभाने का एक खूबसूरत अवसर राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में सबको प्राप्त हुआ है। आप हर घर में पोषण का त्योहार मनाइये। आप हर बच्चे, किशोर-किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिला को निर्धारित पोषण सेवा दिलवाइये। आपका गांव तभी कुपोषण मुक्त होगा जब आप चाहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये पंचायत स्तर तक एक मजबूत साझेदारी की आवश्यकता है। इस दिशा में पंचायत प्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका निभायें तथा कुपोषण को दूर करते हुए एक मज़बूत देश की नींव रखें। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायतों के जन प्रतिनिधियों से अपिल की गई इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपनी अहम भुमिका निभाए।
*=============================*