झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से झारखंड के लोंगो, खासकर महिलाओं का मनोबल बढ़ा: राजेश शुक्ल

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से झारखंड के लोंगो, खासकर महिलाओं का मनोबल बढ़ा: राजेश शुक्ल

प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज में प्रसारित मन की बात संस्करण को बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक बताया है।
प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री शुक्ल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 81 वें संस्करण सुनने के बाद यहां कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात में जिस प्रकार रांची के देवरी गांव की महिलाओं की चर्चा करते हुए मंजू कच्छप के नेतृत्व में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से एलोबेरा की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त करने की तारीफ की और चालीस महिलाओं द्वारा एलोबेरा की खेती शुरू कर आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ाने की चर्चा किया , उससे झारखंड में महिलाएं काफी उत्साहित है उनका मनोबल बढ़ा है। बालिका दिवस पर यह उनका सबसे बड़ा सम्मान है।

श्री शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जिस प्रकार मन की बात कार्यक्रम में रांची के एलोबेरा विलेज की चर्चा की और प्रशंसा की उससे झारखण्ड के लोंगो में उत्साह है। वहीं खेती और स्वास्थ्य के क्षेत्र को जिस प्रकार देवरी की 40 महिलाओं ने एक साथ जोड़ा है उसकी तारीफ कर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने झारखंड का महत्व बढ़ाया है।
श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के सामुहिक प्रयास की अपील का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार नदियों को एक भौतिक वस्तु नहीं मानकर एक जीवंत इकाई बताया है उसके प्रति जन जागृति आयेंगी , इसमें सभी प्रयासरत है। इसके परिणाम शाश्वत होंगे। नमामि गंगे मिशन आज जन आंदोलन बन चुका है।