झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुबली पार्क के दोनों छोर के गेट खुलने और पार्क की सड़क पर आवागमन शुरू होने से विधायक सरयू राय का प्रयास आज सफल हुआ, जनता के दबाव में मंत्री ने अपनी गलती को सुधारा इसलिए उन्हें भी साधुवाद:सुबोध श्रीवास्तव भाजमो जिला अध्यक्ष

जुबली पार्क के दोनों छोर के गेट खुलने और पार्क की सड़क पर आवागमन शुरू होने से विधायक सरयू राय का प्रयास आज सफल हुआ, जनता के दबाव में मंत्री ने अपनी गलती को सुधारा इसलिए उन्हें भी साधुवाद:सुबोध श्रीवास्तव भाजमो जिला अध्यक्ष

भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जुबली पार्क के दोनों गेट खुलने और आवागमन शुरू होने पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का आभार प्रकट किया और इसे जनता की बड़ी जीत करार दिया । श्री श्रीवास्तव ने कहा की जुबली पार्क की गेट को कोरोना काल की दुहाई देकर टाटा कंपनी पर दबाव बनाकर साज़िश के तहत अनिश्चितकाल तक के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया था और पार्क भ्रमण के लिए विभिन्न प्रकार के अनावयशक नियम कानून को लागू कर दिया था । आम जनता की अधिकारों के छीनने का और उनकी आवाज को दबाने का भरपूर प्रयास किया गया था । इतिहास में पहली बार शहर की व्यवस्था में कोई इस तरह का असंवैधानिक बदलाव किया गया था । जिसे जमशेदपुर की जनता ने सिरे से नकारा था । इस विषय पर प्रशासन, स्थानीय विधायक सह मंत्री और राज्य के राजनीतिक दल सभी ने मौन धारण कर लिया था । किंतु विधायक सरयू राय ने इस पर एतराज जताया और जनता की शिकायत पर स्वयं पार्क का भ्रमण कर सभी बदलावों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया था । श्री राय ने कड़े शब्दों में प्रशासन को पार्क प्रवेश के दौरान अनावश्यक नियमों को समाप्त करने और तोड़े गए सड़क को अविलंब मरम्मत करने की जोरदार मांग उठाई थी उन्होंने पार्क की दोनों गेट को खोलने के लिए जिला उपायुक्त हस्तक्षेप करने और टाटा कंपनी से वार्ता कर जल्द निर्णय लेने की बात कही थी । भाजमो जमशेदपुर महानगर ने जुबली पार्क के मुद्दे पर जनता की अधिकारों के हनन पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी । जिसके बाद से शहर में जुबली पार्क के गेट खोलने और यातायात को शुरु करने की मांग शहर के हर कोने से उठने लगी। इस पुरी अवधी में सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से पार्क की सड़क को शुरू कराने की रूचि नहीं देखी गई । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और उनके समर्थकों ने तो बढ-चढ कर पार्क के गेट सदैव के लिए बंद रखने के लिए जोरदार वकालत कर दी थी । आज मंत्री बन्ना गुप्ता और जिला प्रशासन के आलाअधिकारियों की उपस्थिति में यह पार्क का गेट खोला गया । यह ऐतिहासिक पल है जब जनता के दबाव में राज्य के मंत्री को स्वयं आकर अपनी बड़ी गलती को सुधार करने को विवश होना पड़ा। पार्क को सुनियोजित तरीके से बंद करने वाले ने स्वयं पार्क खुलवाने के लिए आगे आए यह जनता की बड़ी जीत है। मंत्री ने जनता की हुंकार को देखते हुए अपने कदम पीछे खींचे और अपनी बिगड़ती छवि को बचाने के लिए जुबली पार्क के गेट खोलने पर अपना दबाव वापस ले लिया । इसके लिए जमशेदपुर की जनता बधाई के पात्र हैं । भाजमो झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन से यह मांग करती है की जमशेदपुर में बढ़ते ट्रैफिक लोड के मद्देनजर फ्लाईओवर के निर्माण कराएं जाएं, सड़कों को दुरूस्त किया जाए और सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने का प्रयास हो। भाजमो यह भी घोषणा करती है कि भविष्य में किसी भी परिस्थिति में जमशेदपुर की जनता के मुल अधिकारों के साथ किसी को छेड़छाड़ नहीं करने दिया जाएगा । जहाँ भी जरूरत पड़ेगा हमारे नेता सरयू राय के नेतृत्व में भाजमो के सैकड़ों कार्यकर्ता जन आंदोलन के लिए तत्पर रहेंगे