झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोटका विधानसभा में तेरह योजनाओं का शिलान्यास विधायक ने कहा-अब मिलेगी अलग पहचान

पोटका विधानसभा में तेरह योजनाओं का शिलान्यास विधायक ने कहा-अब मिलेगी अलग पहचान

पूर्वी सिंहभूम के पोटका विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग पंचायत के विकास के लिए जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने तेरह योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि पहले जनता के अनुरुप विधायक नहीं मिलने से क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है. लेकिन हेमंत सरकार में विधानसभा क्षेत्र की अलग पहचान बनेगी.
जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में तेरह योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि पहले में जनता के अनुरूप उन्हें विधायक नहीं मिला था जिसके कारण विकास कार्य नहीं हो पाया है अब क्षेत्र का विकास होगा और पोटका की अलग पहचान बनेगी. परसुडीह के गैंताडीह क्षेत्र के एस एस हाई स्कूल के समीप अखिल अखाड़ा क्लब प्रांगण में योजनाओं का शिलान्यास विधिवत रूप से किया गया है.
इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि कोरोना काल के कारण विकास का कार्य नहीं हो पाया था, लेकिन एक साल बाद अब नए वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले क्षेत्र के विकास के लिए तेरह नयी योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान जनता से जो वादा किया था उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले जनता को उनके अनुरूप विधायक नहीं मिला था जिसके कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है, लेकिन मौजूदा हेमंत सरकार और उनके जरिए पोटका विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा और पोटका विधानसभा क्षेत्र की अलग पहचान बनेगी.
इस दौरान विधायक ने कहा कि विकास कार्य की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रहेगा. क्षेत्र की जनता और पार्टी के कार्यकर्ता काम की मॉनिटरिंग करेंगे.जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत एक कार्यालय खोला जाएगा जहां चौबीस घंटे एक एंबुलेंस की सुविधा रहेगी. जिससे मरीजों को शहर के अलावा बाहर कहीं भी इलाज के लिए पहुंचाने की व्यवस्था होगी. साथ ही एक पानी का टैंकर रहेगा जिससे घरों के किसी भी आयोजन में निःशुल्क पानी दिया जाएगा. साथ ही सप्ताह में रविवार के दिन क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए कचड़ा उठाने का काम होगा. जनता अगर चाहे तो वह भी क्षेत्र के विकास के लिए अपना सुझाव दे सकती है.