झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में नया कोविड वार्ड बनाया गया है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में नया कोविड वार्ड बनाया गया है. राज्य सरकार के निर्देश पर संक्रमितों के इलाज के लिए बनाए गए कोविड वार्ड में ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ 50 बेड लगाए गए हैं. जिला के चिकित्सा पदाधिकारी ने देर रात तक कोविड वार्ड का काम पूरा करवाया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन लेबल कम होने पर बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में अब ऑक्सीजन की व्यवस्था दी जाएगी.
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है, संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आए दिन लोगों की मौत भी हो रही है. संक्रमितों का आंकड़ा प्रतिदिन 500 पार कर चुका है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन काफी गंभीर है. इधर, पूरे राज्य में संक्रमण के फैलने से राज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी जिला चिकित्सा पदाधिकारी और उपायुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर सभी सदर अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, जिसके तहत जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में जिला चिकित्सा पदाधिकारी के मौजूदगी में शुक्रवार की देर रात तक नए कोरोना वार्ड को तैयार किया गया है.
एक सौ बेड वाले सदर अस्पताल परिसर में स्थित एक भवन में पचास बेड लगाए गए हैं. शुक्रवार की देर रात तक जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके लाल की मौजूदगी में 50 बेड के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेशन मशीन को लगाया गया है जो मरीजों में आक्सीजन की कमी को दूर करेगा. जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके लाल बताते हैं कि मुख्यमंत्री विभागीय मंत्री उपायुक्त के साथ हुई बैठक में सभी सदर अस्पताल में वर्तमान बेड की क्षमता से आधी क्षमता वाली कोविड वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत सदर अस्पताल में 50 नए बेड वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेशन मशीन के साथ कोविड वार्ड बनाया गया है, जिसके लिए स्टाफ की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. अब ऑक्सीजन की कमी होने पर कोरोना के मरीज को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा.