झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

तेज़ी से बढ़ने कोरोना संक्रमण के बीच लोगों तक मदद पहुँचाने के अभियान में फ़िर सक्रिय हुए कुणाल षाड़ंगी

तेज़ी से बढ़ने कोरोना संक्रमण के बीच लोगों तक मदद पहुँचाने के अभियान में फ़िर सक्रिय हुए कुणाल षाड़ंगी

देशभर में तेज़ी से फ़ैलते कोरोना महासंक्रमण के बीच झारखंड के लोग सरकार संसाधनों के अभाव में त्राहिमाम कर रहे हैं। झारखंड सरकार से अधिक मदद की उम्मीद लोग कुणाल षाड़ंगी से रखते हैं। जहाँ अधिकारी से लेकर अस्पताल के चक्कर काटने के बाद भी मरीजों को समुचित ईलाज नहीं मिलने की चिंताजनक ख़बरें अक्सर सामने आती हैं, ऐसे में भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की सेवा भावना जनप्रतिनिधियों के लिए एक मिशाल है। इस चुनौतीपूर्ण समय में लोग भरोसा कर के सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाते हैं और कुणाल षाड़ंगी ट्विटर के सकारात्मक उपयोग से जुट जाते हैं मदद दिलाने की कवायद में। कुणाल षाड़ंगी की ट्वीटर टाइमलाइन पर गौर करें तो हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों तक मदद सुनिश्चित करवाने के पोस्ट भरे पड़े हैं। उनके ट्वीट को झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री और आला अधिकारी भी गंभीरता से फॉलो करते हैं।
देवघर निवासी कोविड संक्रमित धनंजय चौधरी के परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुणाल षाड़ंगी से मदद की गुहार लगाई। देवघर के लक्ष्मीनारायण अस्पताल में भर्ती संक्रमित के लिए चिकित्सकों ने अविलंब रेमडेंसीविर इंजेक्शन प्रबंधन करने को कहा था। इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के कारण परिजनों को उक्त इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। सोमवार को कुणाल षाड़ंगी की ट्वीट के बाद देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की पहल पर मरीज़ को रेमडेंसीविर इंजेक्शन की डोज़ उपलब्ध कराई जा सकी। देवघर उपायुक्त ने कुणाल षाड़ंगी को ट्वीटर पर ही सम्बंधित जानकारी से अवगत कराया।
बारीडीह के मर्सी अस्पताल में भर्ती कोविड संक्रमित की ऑक्सिजन लेवल लगातार गिरती जा रही थी। घबराई बेटी ने कुणाल षाड़ंगी को कॉल किया और मदद के लिए निवेदन किया। मरीज़ की बेटी घबराहट के मारे रो रही थी। कुणाल षाड़ंगी में सम्बंधित जानकारी को ट्वीटर पर शेयर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जिला उपायुक्त सूरज कुमार से हस्तक्षेप का आग्रह किया। मामले में संज्ञान लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता ने डीसी को निर्देशित किया। इसके बाद संक्रमित को आदित्यपुर के एक निज़ी अस्पताल में शिफ़्ट करते हुए वेंटिलेटर मुहैया कराई जा सकी
कुणाल षाड़ंगी ट्वीटर पर बेहद सक्रिय हैं। सेवा भावना से कुणाल षाड़ंगी कोरोना संक्रमणकाल में जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हाल के दिनों में राँची से जमशेदपुर शिफ़्ट हुए पत्रकार पंकज प्रसाद को टीएमएच में भर्ती कराने से लेकर उनके लिए प्लाज़्मा डोनर का प्रबंध करने में उपयोगी भूमिका रही। इसके अलावे भी कई मरीजों तक लगातार मदद पहुँचाने की मुहिम जारी है। कुणाल षाड़ंगी प्रशासनिक अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर लोगों तक मदद पहुंचाने में जुटे हैं। इससे पहले भी टीएमएच में भर्ती वित्तीय रूप से कमज़ोर मरीजों के बिल माफ़ करवाने को लेकर कुणाल षाड़ंगी चर्चाओं में रहते हैं। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में दलगत भावना से ऊपर उठकर लोगों तक मदद सुनिश्चित करना है। उन्होंने लोगों से सरकारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालना करने का आग्रह किया। कहा कि कुछ दिनों के संयम से कोरोना के तेज़ प्रसार पर नियंत्रण संभव है।