झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया एमजीएम अस्पताल में लिया कोरोना इंजेक्शन मजदूरों से भी कोरोना टिका लेने की अपील किया

पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया एमजीएम अस्पताल में लिया कोरोना इंजेक्शन मजदूरों से भी कोरोना टिका लेने की अपील किया

जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को कोरोना टिका केंद्र पर झामुमों के बरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया ने अपने पिता राम प्रसाद भुइंया,समाजसेवी खोगेन महतो और दर्जनों झामुमों कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना वायरस का टिका लिया । इस दौरान उन्होंने झारखंड मजदूर यूनियन से जुड़े सभी मजदूरों को भी एमजीएम अस्पताल में आकर निःशुल्क कोविड-19 का इंजेक्शन लेने का अपील किया श्री भुइंया ने टिका लेने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को कोविड-19 का टिका लेना बहुत जरूरी है और सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करना नितान्त आवश्यक है । इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सिविल कोर्ट जमशेदपुर के पीएलवी नागेन्द्र कुमार एवं दिलीप जयसवाल ने भी कोरोना टिका लेने वाले लोगों को सार्थक सहयोग किया । साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , मास्क लगाने , सेनेटाइजर का प्रयोग करने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी को प्रेरित किया ।