झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पिता के द्वारा स्कूल की फीस नहीं दे पाने पर प्रबंधन ने नाम काटा तो बेटी ने फांसी लगा जान दे दी

पिता के द्वारा स्कूल की फीस नहीं दे पाने पर प्रबंधन ने नाम काटा तो बेटी ने फांसी लगा जान दे दी

कोरोना के कारण चौबीस हजार रुपए नहीं दे पाए, नाम काटा तो सरकारी स्कूल में कराया नामांकन

जमशेदपुर:बारीडीह बस्ती में रहने वाले प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की बेटी भूमि श्रीवास्तव (15 वर्ष) ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सिक्युरिटी गार्ड का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पहले बारीडीह हाईस्कूल में पढ़ती थी. कोरोना काल में परेशानी होने पर उसके स्कूल की फीस चौबीस हजार रुपए नहीं जमा कर पाए तो प्रबंधन ने नाम काट दिया. उन्होंने बेटी का नामांकन हिन्दुस्तान मित्र मंडल स्कूल में दसवीं कक्षा में करवा दिया. लेकिन बारीडीह हाईस्कूल से नाम कटने की वजह से वह दुखी थी और आज उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपनी बेटी से कहा था कि वे अपने वेतन से उसका फीस जमाकर देंगे और उसकी मां के वेतन से घर का खर्चा चल जाएगा. भूमि की मां ब्यूटी पार्लर में काम करती है. प्रदीप का एक बेटा भी है. छात्रा के शव को एमजीएम अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.