झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना से बागबेड़ा की एक साल की बच्ची की मर्सी हॉस्पिटल में मौत आठ संक्रमित मिले

कोरोना से बागबेड़ा की एक साल की बच्ची की मर्सी हॉस्पिटल में मौत आठ संक्रमित मिले

जमशेदपुर: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की आशंकाओं के बीच गुरुवार को एक साल की बच्ची की मौत कोरोना से हो गई. उक्त बच्ची को बारीडीह मर्सी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पूरे कोविड काल में यह दूसरा मामला है. जब इतनी कम उम्र की बच्ची की मौत हुई है. हालांकि कोविड-19 के पहले वेब में एक बच्ची की मौत हुई थी. दूसरे वेब में यह पहली मौत है. वहीं इस वर्ष के आखिरी माह के दूसरे दिन हुई मौत के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को जहां चार लोग संक्रमित पाए गए थे, वहीं आज आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया. इसमें बारीडीह और कदमा थाना क्षेत्र में दो-दो और मानगो, बिष्टुपुर, सिदगोड़ा और बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले. इससे कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है. कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉ. अशद ने बताया कि दूसरे वेब में इतनी कम उम्र की बच्ची की यह पहली मौत है. बच्ची के माता-पिता बागबेड़ा में रहते हैं. आज सुबह उसकी तबीयत खराब होने पर मर्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां जांच में उसके शरीर में खून की कमी के साथ ही निमोनिया से ग्रसित पाई गई. उसका कोविड टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाई गई. दूसरी ओर, गुरुवार को जिले के अलग-अलग केन्द्रों से कुल 3881 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया. इसमें रैपिड एंटीजेन टेस्ट के 604, ट्रूनेट के 182 और आरटीपीसीआर के 3095 सैंपल शामिल हैं. हालांकि आज 1797 सैंपल की ही जांच की गई. इसमें आठ लोग संक्रमित पाए गए.
पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में 25 और ग्रामीण क्षेत्र में 64 केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिले को कोरोना संक्रमण की सम्भावित तीसरे लहर से बचाव के लिए लोगों से कोरोना का टीका लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले में मोबाईल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है.