झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड मे हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पुरा होने के उपलक्ष्य में शुरू किये गये आपका अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पोटका प्रखंड के सोहदा पंचायत भवन मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया

झारखंड मे हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पुरा होने के उपलक्ष्य में शुरू किये गये आपका अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पोटका प्रखंड के सोहदा पंचायत भवन मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया

शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे । शिविर मे लाभ लेने के लिए सोहदा पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित हुये जहां सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक 600 मामले आये, जिनमें 264 मामले को निष्पादित किया गया, जबकि 336 मामले प्रकियाधिन रखा गया । इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा शुरू किया गया आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम निश्चित रूप से लाभकारी साबित हो रहा है । यहां समस्याओं को रखने का सुलभ माध्यम बन गया है, जहां सभी की समस्या लेने के पश्चात त्वरित समाधान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे किसी को राशन, पेंशन, रोजगार, आजीविका, मनरेगा, आवास, कृषि, ऋण आदि की समस्या है, तो वह शिविर मे पहुंचकर अपनी बातों को पदाधिकारियों के समक्ष रख सकते है । छोटी-छोटी समस्याओं को तत्काल निष्पादित किया जा रहा है, तो कुछ समस्याओं को जिला एवं राज्य भेजा जा रहा है । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ इम्तियाज अहमद, बीएओ जगदीश प्रसाद, मुखिया रसियन किस्कू आदि उपस्थित थे ।
*=============================*
*=============================*
शहर में 25 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 64 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा, योग्य लाभुकों से अपील है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए टीका अवश्य लें संदीप कुमार मीणा वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम
पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को शहर में 25 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 64 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। साथ ही मोबाइल वैन से भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। जिलेवासियों से अपील है कि जिन लोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लिया है वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु कोविड टीका का दोनों डोज लेना जरूरी है, इसे अत्यावश्यक समझें।
शहर में कीनन स्टेडियम में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण के अलावा अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है । टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें।
मोबाइल वैन से टीकाकरण हेतु 6207628627, 7858038654 पर कॉल करें या vaccinationcell@gmail.com पर मेल करें
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।
*=============================*