झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पीएलएफआई नक्सली तोपाल मुंडा गिरफ्तार संगठन विस्तार के लिए युवाओं का कर रहा था ब्रेन वॉश

पीएलएफआई नक्सली तोपाल मुंडा गिरफ्तार संगठन विस्तार के लिए युवाओं का कर रहा था ब्रेन वॉश

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली तोपाल मुंडा को गिरफ्तार किया है. तोपाल इलाके में युवाओं को भड़का रहा था और नक्सली संगठन में शामिल होने के लिए ब्रेन वॉश कर रहा था
खूंटी: पुलिस ने मुरहू एलएन स्कूल मैदान के पास से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य तोपाल मुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.गिरफ्तार नक्सली तोपाल मुंडा उर्फ तोपाल चुटिया पूर्ति चाईबासा, खूंटी में लगभग आधा दर्जन नक्सली कांड में शामिल रह चुका है
जानकारी के अनुसार पीएलएफआई नक्सली संगठन से जुड़े तोपाल मुंडा जिदन गुड़िया, शनिचर सुरीन, अजय पूर्ति और लाका पहान दस्ते का हार्डकोर सदस्य रहा है. तोपाल हाल के दिनों में संगठन के विस्तार में लगा हुआ था. स्कूल मैदान के पास तोपाल पीएलएफआई संगठन से जोड़ने के लिए कुछ लड़कों को प्रेरित कर रहा था. एसपी अमन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि स्कूल मैदान के पास पीएलएफआई का एक हार्डकोर सदस्य संगठन विस्तार के लिए कुछ लड़कों से बातचीत कर रहा है. वह स्थानीय युवकों को संगठन से जुड़कर काम करने और पैसों का लालच दे रहा है. सूचना के आधार पर मुरहू थाना प्रभरी मौके पर पहुंचे और तोपाल मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि तोपाल खूंटी जिले के मुरहू और खूंटी थाना में छह नक्सली कांड में शामिल रहा है.
खूंटी पुलिस नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत पिछले दिनों एक लाख के इनामी नक्सली सुखराम गुड़िया के घर की कुर्की की गई है. इसके अलावा जिले में टॉप रैंक के नक्सलियों को मार गिराने के बाद बचे नक्सलियों की सूची बनाई है. इसके अनुसार पुलिस पहले उनके घरों में दबिश कर घर की कुर्की जब्ती कर रही है. इसके साथ ही घरवालों और गांववालों से अपील कर रही है कि उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने में मदद करें ताकि वह गांव और समाज के लिए एक मिसाल बनें. यही नहीं पुलिस चेतावनी भी दे रही है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो जिदन गुड़िया और लाका पहान की तरह पुलिस की गोली से उसका स्वागत होगा.