झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पंकज मिश्रा के करीबियों पर शिकंजा भारी पड़ा हिरासत में मिलना बिजली विभाग के इंजीनियर समेत तीन को ईडी सम्मन 

पंकज मिश्रा के करीबियों पर शिकंजा भारी पड़ा हिरासत में मिलना बिजली विभाग के इंजीनियर समेत तीन को ईडी सम्मन

अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा के कुछ और करीबियों पर शिकंजा कसने वाला है. न्यायिक हिरासत में रहने के बावजूद गैर कानूनी तरीके से पंकज मिश्रा से मिलने वाले इंजीनियर ईडी के रडार पर आ गए हैं. बिजली विभाग के इंजीनियर नथन रजक सहित तीन को ईडी ने सम्मन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है.
रांची: झारखंड के साहिबगंज में हुए एक हजार करोड़ के अवैध खनन के मास्टरमाइंड पंकज मिश्रा के करीबियों पर एक बार फिर ईडी ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस बार ईडी के शिकंजे में बिजली विभाग के इंजीनियर नथन रजक हैं. न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पंकज मिश्रा से गैरकानूनी तरीके से मिलने वाले बिजली विभाग के इंजीनियर नथन रजक को ईडी ने सम्मन भेजा है. नथन रजक को 21 फरवरी को ईडी के रांची जोनल कार्यालय में दिन के 11 बजे बुलाया गया है. वहीं, पंकज मिश्रा के खास सहयोगी सूरज पंड़ित को 22 फरवरी जबकि चंदन यादव को 23 फरवरी को ईडी ने बुलाया है
गौरतलब है कि ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पंकज मिश्रा बीमार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था. रिम्स के पेइंग वार्ड में पंकज मिश्रा लंबे समय तक रहे थे इस दौरान उनसे नियमों को ताक पर रखकर कई लोगों ने मुलाकात की थी. ईडी की जांच में यह बात सामने आयी है कि नथन रजक ने रिम्स के पेइंग वार्ड में जाकर पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी. रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर सीसीटीवी में मुलाकात की तस्वीर सामने आयी थी, पहचान किए जाने के बाद ईडी ने नथन रजक को सम्मन किया है. नथन से ईडी यह पूछेगी कि किन परिस्थितियों में और क्यों उन्होंने पंकज मिश्रा से मुलाकात की.
इंजीनियर के अलावा ईडी ने पंकज मिश्रा के दो करीबियों सूरज पंडित और चंदन यादव को भी बुलाया है. पंकज मिश्रा के करीबी सूरज पंड़ित और चंदन यादव से पूर्व में भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. उन्हें तीसरी बार ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. अक्टूबर 2022 में सूरज पंड़ित और चंदन यादव के दो मोबाइल फोन समेत छह सिम ईडी ने जब्त किए थे. जब्त मोबाइल फोन से इस बात की पुष्टि हुई थी कि पंकज मिश्रा ने न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान उन मोबाइल फोन और सिम का इस्तेमाल करते हुए राज्य के कई प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों, अलग अलग विभाग के वरीय पदाधिकारियों से लगातार फोन पर बात की थी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने अवैध खनन केस में 19 जुलाई को ही गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही वह न्यायिक हिरासत में हैं. न्यायिक हिरासत में रहते हुए ही उन्हें एक बार रिम्स और फिर रिनपास में भर्ती करवाया गया था फिलहाल पंकज मिश्रा रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं