झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

खूंटी पुलिस ने नक्सलियों पर कसा शिकंजा हार्ड कोर नक्सलियों पर सीसीए लगाने की तैयारी शुरू

खूंटी पुलिस ने नक्सलियों पर कसा शिकंजा हार्ड कोर नक्सलियों पर सीसीए लगाने की तैयारी शुरू
खूंटी पुलिस प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के नक्सलियों पर लगातार शिकंजा कसते जा रही है. इसी क्रम में पुलिस संगठन के दो हार्ड कोर नक्सलियों को जिला बदर कराने की तैयारी में जुट गई है. साथ ही जेल से जमानत पर छूट कर आये नक्सलियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है. पुलिस ने इसके लिए नक्सलियों की सूची तैयार कर ली है.
खूंटी: नक्सली संगठन पीएलएफआई पर पूर्णतः नकेल कसने की तैयारी खूंटी पुलिस ने कर ली है. संगठन से जुड़े कई नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने और कईयों के सरेंडर करने के बाद संगठन कमजोर हो गया है, लेकिन संगठन से जुड़े कुछ नक्सली लगातार जिले में संगठन विस्तार में लगे हुए हैं. तोरपा, मुरहू, रनिया और कर्रा प्रखंड क्षेत्र में पीएलएफआई का वर्चस्व पहले की तुलना में कम हुआ है. शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने के बाद क्षेत्र में शांति का माहौल है बावजूद संगठन से जुड़े कुछ नक्सली अपनी उपस्थिति कायम करने की फिराक में हैं. वैसे नक्सलियों को चिह्नित कर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है.
पीएलएफआई के पुराने नक्सली और क्षेत्र में संगठन के नाम पर लेवी और संगठन विस्तार में शामिल नक्सलियों में भोला साहू और हिंदुआ होरो पर खूंटी पुलिस सीसीए लगाने की तैयारी में है. साथ ही इन्हें जिला बदर किया जाएगा. खूंटी पुलिस इन नक्सलियों को जिला बदर करने के लिए जल्द ही डीसी से अनुशंसा करेगी और इसी माह दोनों को जिला बदर किया जाएगा. दोनों के खिलाफ पूर्व से ही नक्सली कांड सहित लूट, हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. दोनों नक्सलियों की जिले में मौजूदगी से विधि-व्यवस्था को खतरा की आशंका है और इसी वजह से यह निर्णय खूंटी पुलिस ने लिया है.
इसके अलावा जेल में बंद कुख्यात नक्सली जेठा कच्छप को हाईकोर्ट से जमानत मिली है लेकिन वह फिलहाल जेल में बंद है और जल्द ही जेल से बाहर निकलने वाला है. जेठा सहित जेल से निकलने वाले नक्सली और अब तक जो जेल से बाहर निकल चुके हैं वैसे नक्सलियों की सूची बनाई गई है और उन्हें पुलिस ने सर्विलांस कर रखा है. प्रत्येक माह जमानत पर बाहर रहने वाले नक्सलियों की थाना में हाजिरी भी लगाई जाती है. साथ ही उनके घरों पर भी समय-समय पर निगरानी रखी जाती है, ताकि जेल से बाहर आने के बाद उनकी नक्सली या अन्य मामलों में सक्रियता की जांच की जा सके.
इधर मुरहू क्षेत्र में लाका पाहन के मारे जाने के बाद जंगला मुंडा लगातार संगठन विस्तार कर रहा है, लेकिन पुलिस उसके नापाक मंसूबे पर पानी फेर रही है. जंगला दस्ते के कई युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जंगला को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई जारी है. इस संबंध में एसपी अमन कुमार ने बताया कि संगठन से जुड़े नक्सलियों को चिह्नित किया जा रहा है. थानेदार को निर्देशित किया गया है कि चिह्नित नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करें.