झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ वेस्ट बंगाल के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 14 फरवरी से 19 फरवरी तक पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर में स्थित साल्ट लेक स्टेडियम में पांच दिवसीय 43 वें नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का रंगारंग उदघाटन के साथ भव्य आयोजन का शुभारंभ हुआ

जमशेदपुर – मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ वेस्ट बंगाल के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 14 फरवरी से 19 फरवरी तक पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर में स्थित साल्ट लेक स्टेडियम में पांच दिवसीय 43 वें नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का रंगारंग उदघाटन के साथ भव्य आयोजन का शुभारंभ हुआ। इस चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों के मास्टर्स एथलीट लगभग 4000 की संख्या में भाग ले रहे हैं। 43 वें नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप के पहले दिन आयोजित विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पांच एथलीटों ने कड़ी स्पर्धा के बीच उम्दा प्रदर्शन करते हुए – एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ कुल पांच पदक जीतने में कामयाबी हासिल किया है। जिनमें विशाल कुमार सिंह 30 प्लस आयु वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ में रजत पदक, संजीव कुमार तोमर को 50 प्लस आयु वर्ग में गोला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक , 70 प्लस आयु वर्ग में एम एल चटर्जी को 5 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में कांस्य पदक, 5 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता के 45 प्लस आयु वर्ग में आर एल दास को कांस्य पदक , ट्रिपल जंप की स्पर्धा में 50 प्लस आयु वर्ग में साबू जोसेफ को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।