झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने की वोट की अपील

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने की वोट की अपील

रामगढ़ उपचुनाव में सभी दल जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेता लगातार कैंपेन कर रहे हैं.
रामगढ़ः उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ चुकी है. यूपीए और एनडीए की ओर से नेताओं का चुनावी कैंपेन शुरू हो गया है. यूपीए की ओर से बेरमो विधायक अनूप सिंह जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर महागठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो को जीत दिलाने के लिए राज्य सरकार और निवर्तमान विधायक ममता देवी के कार्यों का बखान करते नजर आ रहे हैं और भाजपा सहित चंद्रप्रकाश चौधरी पर निशाना भी साध रहे हैं.
कांग्रेस के युवा नेता बेरमो विधायक अनूप सिंह ने रामगढ़ उपचुनाव में जिले के अरगड्डा, मरार, रांची रोड में नुक्कड़ सभा कर केंद्रीय कर्मियों और जनता से गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सीसीएल को निजीकरण से बचाना है तो आपको कांग्रेस का साथ देना होगा और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जिताना होगा. बीजेपी आउटसोर्स कर रही है. आने वाले दिनों में आपकी नौकरी, आपका घर खतरे में आ जाएगा. सीसीएल में बहाली भी बंद हो चुकी है. मैं जातिगत वोट से नहीं जीतता हूं, मैं राजपूत समाज से आता हूं और राजपूत समाज आपस में सबसे बड़ा दुश्मन है. मैं जीतता हूं इसलिए कि मेरे द्वार में अगर कोई भी आता है तो मैं उसकी जाति नहीं देखता हूं और उसके सम्मान को देखता हूं, इसलिए मैं और मेरा परिवार सात बार के विधायक हैं.
उन्होंने कहा कि रामगढ़ में मेरी बहन ममता देवी है और आज भी बहन है. मैं बहन के प्रति वोट मांगने आप लोगों के बीच आया हूं. ममता देवी की सिर्फ दो शिकायत है कि वह ना तो अपने रिश्तेदार के लिए लड़ाई लड़ी और ना ही अपने पति के लिए, लेकिन जनता के हक और अधिकार की लड़ाई में उन्हें जेल जाना पड़ा. जिस लड़ाई में ममता दीदी को जेल जाना पड़ा, उस लड़ाई में गोली चलाने वाली ममता देवी नहीं रघुवर सरकार के आदमी थे. उन्होंने कहा कि 34 साल बाद रामगढ़ को कुशल नेतृत्व करने वाला कोई मिला था, उसे रामगढ़ से दूर करना था. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर ममता देवी ने अगर विकास नहीं किया है तो आप लोगों का कुछ बिगाड़ा भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को आपने तीन बार विधायक बनाकर विधानसभा भेजा वह आपसे कोसों दूर है और आपके हक को खाने का काम चंद्र प्रकाश चौधरी ने किया है. आजसू पार्टी युवाओं को भटकाने का काम कर रही है. भविष्य आपको तय करना है, जातिवाद की राजनीति में नही फंसे, देश गलत दिशा में जा रहा है. इसे बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बजरंग महतो के पक्ष में मतदान करें  हिंदू मुस्लिम के चक्कर में नहीं फंसे, चूंकि देश के विकास में सभी भूमिका अहम है.