झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पानी टंकी से सफीगंज मोहल्ला तक अलग से नई पाइप लाइन बिछाई जाए – सरदार शैलेंद्र सिंह

पानी टंकी से सफीगंज मोहल्ला तक अलग से नई पाइप लाइन बिछाई जाए – सरदार शैलेंद्र सिंह

जमशेदपुर – जुगसलाई स्थित सफीगंज मोहल्ले के 400 घरों को 50 दिनों से पानी नहीं मिलने पर पानी समस्या को दूर करने के लिए संघर्षरत नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने पीएचइडी के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएचईडी के अधिकारी 50 दिनों से पाइपलाइन का फाल्ट नहीं खोज पाए हैं लेकिन पानी सबको मिले यह सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी है विभाग द्वारा वाल्व को आधा-आधा कर फिक्स किया गया है यह प्रथम दृष्टि में सही लग रहा है परंतु इसके बावजूद सफीगंज मोहल्ला में आज भी पानी कई लोगों को नहीं मिल पाया है आज भी जुगसलाई नगर परिषद टैंकरों से ही लोगों को पानी दिया गया है यह पानी समस्या का स्थाई समाधान नहीं है इसका स्थाई समाधान मात्र पानी टंकी से अलग से एक पाइप लाइन सफीगंज मोहल्ला तक बिछाई जाए
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि 50 दिन पहले छपरहिया मोहल्ले के नागरिकों द्वारा वाल्व से छेड़छाड़ की गई है वर्षों से इसी तरह पानी छपरहिया मोहल्ला एवं सफीगंज मोहल्ले के लोगों को मिलता रहा है अचानक 50 दिनों से पाइपलाइन में फाल्ट हो गया जो पीएचइडी के अधिकारी खोजने में असमर्थ रहे हैं उन्होंने कहा कि सफीगंज मोहल्ले के नागरिकों ने उपायुक्त अनन्य मित्तल उप विकास आयुक्त मनीष कुमार पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता सुमित कुमार जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बांनरा को लिखित सुझाव दिया की पानी टंकी से अलग से पाइप लाइन बिछाकर सफीगंज मोहल्ला बंटी सिंह के घर के पास जोड़ दिया जाए
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अपनी अनुशंसा के साथ पीएचइडी के संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा है इस पर पीएचईडी सकारात्मक कार्यवाही करते हुए एस्टीमेट बनाकर संबंधित विभाग को भेजना चाहिए ताकि 15 से 20 दिनो के अंदर नई पाइपलाइन बिछाई जा सके और काली मंदिर के पास वाले वाल्व को पूर्व की तरह कर दिया जाए ताकि पानी समस्या का स्थाई समाधान हो सके