झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एनसीपी के वरिष्ठ नेता राजा पीटर की राजनीतिक पकड़ से झामुमो इतना घबराई हुई है – पवन पांडेय

जमशेदपुर- आज एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा दिए गए बयान से हमें काफी आश्चर्य हुआ है कि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एनसीपी के वरिष्ठ नेता राजा पीटर की राजनीतिक पकड़ से झामुमो इतना घबराई हुई है कि एक राजनीतिक घटना क्रम को लेकर इतना निचले स्तर पर बयानबाज़ी करने के लिए उतर गई है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के द्वारा राजा पीटर से भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगनें पर झामुमो इतना घबराई हुई है कि खुद ही कानून और कोर्ट और जज बनकर फैसला कर रहे हैं कि पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्या कांड में राजा पीटर षडयंत्र कारी है क्या इसका प्रमाण झामुमो के पास है हम झामुमो से पूछना चाहते हैं कि रमेश सिंह मुंडा के हत्या के बाद हुए उपचुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रिमो दिशोम गुरू शिबू सोरेन को हराया था अगर वे आदिवासी समाज में लोकप्रिय नहीं होते तो क्या उपचुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रिमो दिशोम गुरू शिबू सोरेन को हराया जा सकता था । झामुमो को जनता के बीच अपनी बात को अपने मुद्दों को सही तरीके से पहुँचाने के लिए काम करने की आवश्यकता है । राजा पीटर के राजनीतिक छबि को कम करने की कोशिश बेकार साबित होगी। क्योकि झारखंड राज्य की जनता सब समझती है