झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्टेशन रोड गुरुद्वारा में निशुलक स्वास्थ्य शिविर लगा जिसका 120 लोगों ने लाभ उठाया

स्टेशन रोड गुरुद्वारा में निशुलक स्वास्थ्य शिविर लगा जिसका 120 लोगों ने लाभ उठाया

जमशेदपुर – गुरुद्वारा स्टेशन रोड जुगसलाई प्रबंधक कमेटी एवं स्पर्श ग्रामीण स्वास्थ्य प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वाधान में गुरुद्वारा स्टेशन रोड कैंपस में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें झारखंड के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी के साहू ने अपना योगदान दिया जिसका 112 बच्चों के परिवारों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया
इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया एवं महासचिव कमलजीत सिंह ने डॉक्टर पी के साहू एवं झारखंड गुरुद्वारा एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया
इस मौके पर डॉक्टर पी के साहू ने अपने संबोधन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जब भी स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाना चाहेगी उसमें हमेशा हमारा सहयोग रहेगा
सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी के साहू एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रति आभार प्रकट किया इस मौके पर प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया महासचिव कमलजीत सिंह के अलावा चेयरमैंन हरदीप सिंह रघुवीर सिंह मुखिया जरनैल सिंह हरवीर सिंह सतपाल सिंह राजू हरदीप सिंह बब्बू मनमीत सिंह आदि स्वास्थ्य शिविर में सक्रिय सहयोग प्रदान किया