झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जब तक चुनाव ड्यूटी संपन्न नहीं हो जाती इस एक महा के अंतराल में किसी प्रकार का कोई आदेश पत्र कार्यालय से निर्गत नहीं किया जाएगा

जमशेदपुर- गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ झारखंड का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस ऑफिस में जाकर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन सह जिलासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी पूर्वी सिंहभुम से साक्षात्कार कर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सह जिला दंडाधिकारी के नाम से संबोधित पत्र जिसकी छाया प्रतिलिपि समर्पित कर उनसे सूचित कर अनुरोध किया गया है कि आसान लोकसभा चुनाव 2024 में लोकसभा चुनाव ड्यूटी हेतु गृह रक्षकों को कॉल किया गया है इसकी जानकारी हेतु विभिन्न संसाधनों के माध्यम से श्रीमान के कार्यालय के द्वारा सूचना पट् व्हाट्सएप आसानी समाचार पत्रों में विज्ञापन छपवाया गया इस विज्ञापन में 342 गृह रक्षकों का नाम की सूची निकल गई इसमें केवल वर्तमान समय में लगभग डेढ़ सौ के जवानों के द्वारा ही चुनाव ड्यूटी हेतु आगमन पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई है दिनांक 6 मई 2024 से 4 जून 2024 एक माह है तो ड्यूटी का आवंटन किया गया इसके बावजूद भी गृह रक्षकों के द्वारा होमगार्ड कार्यालय में आगमन दर्ज नहीं करवाना एक सोचनीय विषय है कॉलअप भुगतान के आधार पर प्रतिनियुक्ति सभी गृह रक्षकों को ड्यूटी से क्लोज करने हेतु आदेश जारी किया गया है इस संबंध में उन प्रतिष्ठान एवं विभाग को पत्राचार कर जानकारी दी गई है आखिर ड्यूटी करने से क्यों कतरा रहे हैं उन लोगों की मंशा स्पष्ट झलकती है कि जब चुनाव ड्यूटी का कोटा पूर्ण हो जाएगा इसके बाद हम लोग जाकर जो चुनाव ड्यूटी के बाद रिक्त पद बचे हुए हैं उनके रिक्त स्थानों पर ड्यूटी चले जाएंगे इसी मनसा को लेकर चुनाव ड्यूटी में आगमन नहीं करने वाले की रफ्तार धीमी पड़ गई है इसके लिए आपसे अनुरोध करते हैं कि जब तक चुनाव ड्यूटी संपन्न कर के गृह रक्षक गण वापस लौट कर नहीं आते हैं तब तक के लिए चुनाव ड्यूटी को मद्देनजर रखकर सभी प्रकार की ड्यूटी का आदेश पत्र ( कमान )काटने पर एक माह का प्रतिबंध लगाने की कृपा करेंगे इस बिंदु पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई और डीएसपी साहब के द्वारा तत्काल प्रभाव से होमगार्ड कार्यालय के संबंधित पदाधिकारी से टेलीफोन के माध्यम से वार्ता कर स्पष्ट रूप से यह आदेश दिया गया कि जब तक चुनाव ड्यूटी संपन्न नहीं हो जाती इस एक महा के अंतराल में किसी प्रकार का कोई आदेश पत्र कार्यालय से निर्गत नहीं किया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में कमल कुमार शर्मा दिनेश प्रसाद यादव संजय कुमार सिंह राजू कुमार ओझा राजीव राय जितेंद्र कुमार के अलावा महिला गृह रक्षक रामेश्वरी कालिंदी मौजूद थी उक्त जानकारी गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ के प्रदेश प्रवक्ता कमल कुमार शर्मा के द्वारा दी गई