झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पांचवें दिन के समापन पर अब तक 04 स्वर्ण, 10 रजत और 15 कांस्य पदक कुल मिलाकर 29 पदक जितने में कामयाब हुए हैं

पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में स्थित साल्ट लेक के विवेकानंद और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्टेडियम में मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ वेस्ट बंगाल के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय 43 वें नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के आज पांचवें और अंतिम दिन प्रतियोगिता के समापन तक मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड की एथलेटिक्स टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहली बार पांचवें दिन के समापन पर अब तक 04 स्वर्ण, 10 रजत और 15 कांस्य पदक कुल मिलाकर 29 पदक जितने में कामयाब हुए हैं चैंपियनशिप के पांचवी एवं अंतिम दिन के परिणाम: अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराते हुए अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट मानिक लाल चटर्जी 70 प्लस आयु वर्ग में भाग लेते हुए ने अपने व्यक्तिगत स्पर्धा के 2000 मीटर स्टिपल चेज में कांस्य पदक जीता ।

3,000 मीटर स्टिपल चेज की स्पर्धा में 55 प्लस आयु वर्ग में महेश धोबी ने कांस्य पदक जीता।

महिलाओं की श्रेणी में एसएम बारला ने 55 प्लस आयु वर्ग के 80 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।

महिलाओं की श्रेणी में 30 प्लस आयु वर्ग में यशोदा बॉय बॉय ने 5000 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीता।

खुशी के इस मौके पर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इंदरजीत सिंह, गुरदेव सिंह , ज्ञान सिंह, विजय सिंह ,एसके तोमर, प्रशिक्षक संजीव कुमार , टीम प्रबंधक एस के शर्मा, नवीन कुमार सिंह, सतपाल सैनी, वीरधन मरांडी, मुकेश कुमार, जगतपाल मींज, के पी सिंह , साबू जोसेफ , एल एम महानता मिथिलेश कुमार एवं टीम के प्रशंसकों ने टीम के बेहतर प्रदर्शन पर संतोष प्रकट करते हुए सभी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामना दिया है।

एस के शर्मा प्रेस प्रवक्ता सह टीम प्रबंधक
मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने बताया कि  महेश धोबी ब्रोंज मेडल इन 55+ 2000m Stepplechase  मानिक लाल चटर्जी 70 प्लस आयु वर्ग के 2000 मीटर स्टेपल चेज स्पर्धा में कांस्य पदक जीता