झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्री श्री राम नवमी नवरात्र महोत्सव संतोष अखाड़ा समिति एग्रिको के तत्वाधान में एग्रिको सिग्नल स्थित पुराना दुर्गा पूजा मैदान प्रांगण में हर साल की भांति इस वर्ष भी रामनवमी त्योहार के पूर्व भूमि एवं झंडा पूजन का कार्यक्रम पंडित अशोक पांडे के देखरेख में कुशलतापूर्वक आयोजित किया गया

जमशेदपुर – महापर्व रामनवमी की पूर्व तैयारी के बाबत जमशेदपुर एग्रिको स्थित संतोष अखाड़ा के तत्वाधान में विशेष रुप से आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री श्री राम नवमी नवरात्र महोत्सव संतोष अखाड़ा समिति एग्रिको के तत्वाधान में एग्रिको सिग्नल स्थित पुराना दुर्गा पूजा मैदान प्रांगण में हर साल की भांति इस वर्ष भी रामनवमी त्योहार के पूर्व भूमि एवं झंडा पूजन का कार्यक्रम पंडित अशोक पांडे के देखरेख में कुशलतापूर्वक आयोजित किया गया । इस मौके पर संतोष अखाड़ा के लाइसेंसी – संतोष कुमार , मुख्य संरक्षक – भूपेंद्र सिंह , शंभू मुखी डूंगरी , अध्यक्ष – मनोहर कालिंदी ने विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत नारियल फोड़कर रामनवमी महोत्सव 2023 की पूर्व तैयारी का विधिवत शुभारंभ किया। आयोजन समिति के बतौर प्रवक्ता शंभू मुखी डूंगरी ने बताया इस वर्ष जबकि पूजा समिति 54 वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौके पर विशेष रुप से अखाड़ा के कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए बाहर से आए हुए जांबाज खिलाड़ियों के द्वारा राम नवमी के अवसर पर हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया जाएगा । इसके साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों , विभिन्न संप्रदाय के सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को आयोजन समिति के द्वारा विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। पूजा के उपरांत उपस्थित जन समुदाय के बीच आयोजन समिति के द्वारा लड्डू का वितरण किया गया। पूजा अर्चना के शुभबेला पर आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक – भूपेंद्र सिंह लाइसेंसी संतोष कुमार , प्रवक्ता – शंभू मुखी डूंगरी , अध्यक्ष – मनोहर कालिंदी कुंवर सिंह , सचिव- राजेश कुमार , कोषाध्यक्ष – अमन कुमार उपाध्याय , अखाड़ा के उस्ताद – रितेश कुमार , भगवान चातर , परमजीत सिंह , प्रदीप साल , राकेश उरांव, विकास पाल, राजवीर सिंह , गणेश सुंडी , सूरज लाल , राजन कुमार , राकेश पटेल , नमिता उपाध्याय , सुखबीर सिंह एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।