झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ओडिशा के मल्कानगिरी में सीमा सुरक्षा बल के जवान हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए

भुवनेश्वर ओडिशा के मल्कानगिरी में सीमा सुरक्षाबल का जवान हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है. रविवार को जवान मैथिलि पुलिस सीमा में एक सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इस दौरान जवान लैंडमाइन के धमाके में घायल हो गया है. असिस्टेंट कमांडेंट विजयपाल सिंह ने जानकारी दी है कि फिलहाल घायल जवान को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर ले जाया गया है. माना जा रहा है कि यह माइन माओवादियों ने बिछाई थी.
रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है. यह हादसा मलकानगिरी जिले में स्थित गोगपडार गांव के पास हुआ है. जवान के बांए पैर में गंभीर चोटें आईं हैं.सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने बीते शुक्रवार को ही ओडिशा-झारखंड सीमा पर एक लैंडमाइन का पता लगाया था रिपोर्ट के अनुसार इस लैंडमाइन के पीछे भी नक्सलियों का हाथ माना जा रहा है.